1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. मध्यप्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव,जयप्रकाश अग्रवाल बनाए गए नए प्रभारी

मध्यप्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव,जयप्रकाश अग्रवाल बनाए गए नए प्रभारी

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी बदल दिए गए हैं,मुकुल वासनिक की जगह अब जयप्रकाश अग्रवाल को ये जिम्मेदारी दी गई .

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी बदले गए हैं. अब प्रदेश कांग्रेस के नए प्रभारी जेपी अग्रवाल होंगे.वे मुकुल वासनिक की जगह लेंगे. जेपी अग्रवाल दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. बताया जा रहा है कि ये परिवर्तन मुकुल वासनिक के अनुरोध पर किया गया है। इसका आदेश भी जारी हो चुका है। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.

पढ़ें :- मोदी-जिनपिंग की मुलाकात के बाद एक नई उम्मीद... LAC विवाद पर सुलझे सकते है रिश्ते

बता दें कि आज कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने इस संबंध में पत्र जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि माननीय कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी के महासचिव मुकुल वासनिक को मध्य प्रदेश के प्रभारी के रूप में उनकी वर्तमान जिम्मेदारी से मुक्त करने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है, ताकि वे अन्य संगठनात्मक मामलों की देखरेख कर सकें. साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष के आदेश पर तत्काल प्रभाव से जयप्रकाश अग्रवाल को एमपी का प्रभारी नियुक्त किया है. मुकुल वासनिक एआईसीसी के महासचिव बने रहेंगे. एमपी के प्रभारी महासचिव के रूप में उनके योगदान की पार्टी सराहना करती है.
कौन हैं जेपी अग्रवाल
जेपी अग्रवाल दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं.वह दिल्ली से चार बार 1984, 1989, 1996 और 2009 में लोकसभा सदस्य चुने गए. जेपी अग्रवाल को 2006 में राज्यसभा सदस्य भी चुना जा चुका है. इतना ही नहीं 1983-84 में वह डिप्टी मेयर भी रह चुके हैं. वह 1992 में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के उपाध्‍यक्ष भी रहे थे. वरिष्‍ठ नेता जेपी अग्रवाल को 1992 में ही ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) का सदस्य भी बनाया गया था. उन्‍हें संगठन में कार्य करने की बेहतर शैली के लिए पहचाना जाता है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com