1. हिन्दी समाचार
  2. राजस्थान
  3. झालावाड़: करंट की चपेट में आने से दंपत्ति की दर्दनाक मौत, ट्रैक्टर से खाद खाली करने के दौरान हुआ हादसा

झालावाड़: करंट की चपेट में आने से दंपत्ति की दर्दनाक मौत, ट्रैक्टर से खाद खाली करने के दौरान हुआ हादसा

झालावाड़ जिले के जावर क्षेत्र के बट्टू खेड़ी गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है,जहां करंट की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.

By Rajasthan Bureau@indiavoice.co.in 

Updated Date

झालावाड़: झालावाड़ जिले के जावर क्षेत्र के बट्टू खेड़ी गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें विद्युत करंट की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसा उसे वक्त हुआ जब बट्टू खेड़ी गांव में पति-पत्नी खेत पर ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा से खाद खाली कर रहे थे. तभी खेत मे निकल रही 11kv विधुत लाईन से ट्रैक्टर टच हो गया और उसकी चपेट में आने से दोनो की मौके पर ही मौत हो गई.सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पर दोनों दंपति के शव को मनोहर थाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया. जहां दंपति का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सुपर्द किया जाएगा.

पढ़ें :- राजस्थान में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए नया कड़ा कानून, आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान

ग्रामीणों ने बताया कि बट्टू खेड़ी गांव निवासी दुलीचंद और उसकी पत्नी मांगी बाई ट्रैक्टर ट्रॉली खाद भरकर लाये थे, ग्रामीणों ने बताया कि खाद को खेत मे खाली कर रहे थे. तभी खेत मे निकल रही हाई टेंशन 11kv विधुत लाईन से ट्रैक्टर टच हो गया और उसकी चपेट में आने से दोनो की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं गुस्साये ग्रामीणों ने सुबह मोतीपुरा के समीप विद्युत लाइनों को ऊंची करने हैं वह मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर हरनावदाशाहजी रोड पर मोतीपुरा के समीप जाम लगा दिया. सूचना पर जावर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाईश कर रही है.

 

पढ़ें :- राजस्थान सरकार के महिला आरक्षण के फैसले पर युवाओं को ऐतराज!
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com