BCCL की लोहापट्टी कोलियरी की बंद पड़ी 4 नंबर इंक्लाइन के पास अवैध उत्खनन स्थल पर मंगलवार की सुबह 10 बजे अचानक चाल धंसने से 2 लोगों की मौत हो गई।
Updated Date
धनबाद, 8 फरवरी। झारखंड में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। BCCL की लोहापट्टी कोलियरी की बंद पड़ी 4 नंबर इंक्लाइन के पास अवैध उत्खनन स्थल पर मंगलवार की सुबह 10 बजे अचानक चाल धंसने से 2 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक लड़की भी शामिल है।
#Breaking: धनबाद के महुदा थाना क्षेत्र के लोहा पट्टी में अवैध कोयला खनन के दौरान चाल गिरा। जिसमें आधा दर्जन लोगों के दबे होने की आशंका। जेसीबी मशीन लगाकर दो लोगों को अभी तक निकाला गया है।@HemantSorenJMM @SitaSorenMLA @JmmJharkhand @yourBabulal @BannaGupta76 @dprakashbjp pic.twitter.com/jr3RyJfeiQ
— India Voice (@indiavoicenews) February 8, 2022
जानकारी के मुताबिक BCCL के लोहापट्टी कोलियरी की बंद पड़ी 4 नंबर इंक्लाइन के पास बने एक अवैध खन्न वाली जगह पर मंगलवार को करीब 10 बजे अचानक चाल धंसने से 2 लोग दब गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल से जेसीबी मशीन से मलवा हटाना शुरू करवाया। थोड़ा मलवा हटाने के बाद एक-एक कर दोनों घायलों को मिट्टी हटाकर निकाला गया। परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में जामडीहा निवासी प्रयाग महतो के बेटे बिनोद महतो उर्फ़ बारूद 27 साल और दूसरे की पहचान जामडीहा निवासी नागेश्वर लाला की बेटी रोशनी कुमारी 13 साल के रूप में की गई है।
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग पहुंचे और घटना की सूचना महुदा पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलने पर महुदा थाना के सअनि निर्मल कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। वहीं ग्रामीणों द्वारा दोनों घायलों को मिट्टी से निकालने के बाद पुलिस ने अवैध खन्न स्थल के मुहाने को जेसीबी मशीन के द्वारा बंद करवा दिया। बंगला भट्ठा ईंट बनाने वाले लोग इस तरह के अवैध उत्खनन स्थल से कोयला निकाल कर ईंट पकाने का काम करते हैं। वहीं आसपास के लोग खाना बनाने के लिए भी उस जगह से अवैध उत्खनन कर कोयला ले जाते हैं।