1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में नौकरी के अवसर, 28 जून तक करें आवेदन   

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में नौकरी के अवसर, 28 जून तक करें आवेदन   

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड  (BEL) में नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। कुल 82 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें ट्रेनी इंजीनियर-I और प्रोजेक्ट इंजीनियर-I के पद शामिल हैं।

By Rajni 

Updated Date

नई दिल्ली। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड  (BEL) में नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। कुल 82 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें ट्रेनी इंजीनियर-I और प्रोजेक्ट इंजीनियर-I के पद शामिल हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जून 2023 है।

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी/बीई/बीटेक और अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए, साथ ही कार्य करने का अनुभव भी होना चाहिए।

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु पदानुसार 28 से 32 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु-सीमा में छूट मिलेगी। इन पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को 472 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com