यूपी के मेरठ जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र के राली चौहान गांव में शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया। जहां हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 5 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई।
Updated Date
मेरठ। यूपी के मेरठ जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र के राली चौहान गांव में शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया। जहां हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 5 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसा उस वक्त हुआ जब कांवड़िए हरिद्वार से कांवड़ लाकर डीजे के साथ बड़ी धूमधाम से अपने गांव राली चौहान आ रहे थे। तभी गांव में बनी फैक्ट्री के लिए लगाई गई 11 हजार की लाइन में कांवरियो का डीजे टच हो गया। जिसके बाद डीजे के आसपास खड़े सभी कावड़िए करंट की चपेट में आ गए। हादसे में 5 कांवड़ियों की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के बाद कांवड़ देख रहे ग्रामीण के बीच भगदड़ मच गई। किसी तरह लोगों ने कावड़ियों को करंट से दूर किया और गंभीर हालत में आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया। इस हादसे बाद गांव के लोगों ने बिजली घर के जेई के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
कांवड़ियों ने फोन कर बिजली काटने की कही थी बात
कांवड़ियों ने बताया कि बिजली घर में फोन करके बिजली काटने की बात कही थी। इसके बाद भी बिजली नहीं काटी गई,जिस कारण ये हादसा हो गया। वहीं हंगामा करते हुए गांव के लोग किला मार्ग को जाम लगाकर सड़क पर बैठ गए।
मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए और लोगों से जाम खोलने की बात की। मगर लोगों ने जाम ना खोलकर मौके पर डीएम को बुलाने व लापरवाह जेई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
इस घटना को लेकर मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि इस हादसे में पांच कांवड़ियों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। अन्य कांवड़ियों का उचित उपचार किया जा रहा है। वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।