बलिया कावड़ यात्रा में दुकानदारों को नेम प्लेट लगाना अनिवार्य को लेकर के यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी
Updated Date
बलिया। बलिया कावड़ यात्रा में दुकानदारों को नेम प्लेट लगाना अनिवार्य को लेकर के यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि देखिए उत्तर प्रदेश की हमारी योगी सरकार पूरी ईमानदारी के साथ भय मुक्त और विकास के लिए प्रतिबंध है अभी कुछ दिन पहले ताजिये का जूलुस भी उत्तर प्रदेश कि सरकार ने सकुशल संपन्न कराया आने वाले समय में कावड़ यात्रा है उसको दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री जी ने तमाम वो चीजे जो जरुरी होनी चाहिए उनको निर्देशित किया है।
बलिया ब्रेकिंग
कांवड़ यात्रा में दुकानदारों को नेम प्लेट लगाने पर यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बयान
''यूपी सरकार ताजिया का जूलूस सकुशल संपन्न कराया कांवड़ यात्रा भी अच्छे से होगी''
''योगी सरकार ने हमेशा सकारात्मक भाव से प्रदेश के भाईचारे… pic.twitter.com/716Neg9YV6
पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई
— India Voice (@indiavoicenews) July 19, 2024
उत्तर प्रदेश जो हमारे अल्पसंख्यक भाई है या बहुसंख्यक भाई हैं ये सब समाज में परस्पर तालमेल बैठाते हुए समाज को विकास कि तरफ आगे ले जाए इस नियत के साथ हमारी प्रदेश सरकार काम कर रही है। योगी सरकार ने हमेशा चाहे कोई भी किसी जाती धर्म मजहब का कोई भी त्यौहार हो उसको सुचारु रूप से धरातल पर मना सके आनंदित भाव से इस नियत से योगी सरकार ने काम किया है। योगी सरकार ने हमेशा सकारात्मक भाव से प्रदेश के भाईचारे के लिए काम किया है। इसमे कहीं हिन्दू मुस्लिम कि बात नहीं है। आने वाले समय में कावड़ यात्रा भी अच्छे से होगी।