1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कार्तिक आर्यन को मिला शादी का प्रपोज़ल

कार्तिक आर्यन को मिला शादी का प्रपोज़ल

फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन को मेलबर्न में शादी का प्रपोजल मिला।जिसकों सुनकर कार्तिक ब्लश करते और शर्माते नज़र आए।दरअसल कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म सत्यप्रेम की कथा के प्रीमियर के मौके पर मेलबर्न फिल्म फेस्टीवल पहंचे थे।जहां टीम फिल्म को प्रमोट कर रही थी।

By Rakesh 

Updated Date

मुंबई। फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन को मेलबर्न में शादी का प्रपोजल मिला।जिसकों सुनकर कार्तिक ब्लश करते और शर्माते नज़र आए।दरअसल कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म सत्यप्रेम की कथा के प्रीमियर के मौके पर मेलबर्न फिल्म फेस्टीवल पहंचे थे।जहां टीम फिल्म को प्रमोट कर रही थी।

पढ़ें :- BOLLYWOODः परंपरा से हटकर धर्मा प्रोडक्शंस ने बनाई एक्शन और रोमांच से भरपूर फिल्म ‘किल’ (KILL), इस निर्माता ने किया भारत की सबसे हिंसक और खूनी फिल्म बनाने का दावा

इस फिल्म के प्रामियर के लिए भारी संख्या में हिन्दी फिल्म ऑडियंस भी जुटी।प्रीमियर के दौरान ऑडियंस में से ही एक लड़की कार्तिक को प्रपोज़ करती नज़र आई।जिसके बाद कार्तिक शर्माते नज़र आए।प्रपोज़ल को लेकर तो कार्तिक ने कुछ नहीं बोला लेकिन लड़की को गले लगाकर शुक्रिया जरूर कहा। कार्तिक इस दौरान ब्लैक टी-शर्ट और ट्राउजर्स में बहुत ही हैंडसम लग रहे थे।कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियों शेयर किया है।

वीडियों में फैंस से इंटरेक्शन के दौरान कार्तिक की फैन पहले तो उनकी फिल्म सत्यप्रेम की कथा के परफार्मेंस के लिए कार्तिक को अप्रिशिऐट करती है और फिर कहती है कि शायद ये मौका उसे फिर कभी महीं मिलेगा।

जिसके बाद लड़की कार्तिक को प्रपोज़ करते हुए कहती है कि “विल यू मैरी मी” जिसके बाद वहां बैठी सभी ऑडियंस जोरो से हूटिंग करने लगते है।इस पर कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया पर कमेंट में लिखा है “और यहां मेरी बोलती बंद हो गई,मम्मी से पूछ के बताता हूं।“

इसके साथ कार्तिक ने मेलबर्न फिल्म फेस्टीवल में हिस्सा लेने को लेकर भी अपना एक्सपीरियंस साझा किया है जिसकों लेकर कहा कि इसका हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं और एक्साइटेड हूं।ये मोमेंट मेरे लिए बेहद खास है।

पढ़ें :-  ‘किल’ ने विदेश में गाड़ा झंडाः  उत्तरी अमेरिका में 1000 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी, 5 JULY को होगी रिलीज

गौरतलब है कि कार्तिक और कियारा की फिल्म सत्यप्रेम की कथा लोगों को काफी पसंद आई है।फिल्म बाक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करने में कामयाब रही है।जिसकी सफलता से फिल्म की पूरी टीम उत्साहित है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com