जल्द ही अब काशी और चंदौली को रिंग रोड के जरिए जोड़ा जाएगा रिंग रोड के जरिए जल्द ही इसकी सौगात भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों काशीवासीयो और
Updated Date
वाराणसी। जल्द ही अब काशी और चंदौली को रिंग रोड के जरिए जोड़ा जाएगा रिंग रोड के जरिए जल्द ही इसकी सौगात भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों काशीवासीयो और चंदौलीवासीयो को मिलेगी । रिंग रोड फेस -2 का कार्य चल रहा था लेकिन गंगा में जल बढ़ाव और बरसात की वजह से रिंग रोड का कार्य रुक गया लेकिन जैसे ही गंगा का बढ़ाव और बरसात रुकेगी वैसे ही कार्य शुरू हो जाएगा और रिंग रोड का कार्य तेजी से चलेगा जो फरवरी महीने तक बनकर तैयार हो जाएगा और प्रधानमंत्री के हाथों इसका शिलान्यास भी होगा यह जानकारी वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने दी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि रिंग रोड फेज 2 और प्रोजेक्ट रिंग रोड का सेकंड पार्ट है जो संदहा से लेकर NH2 कहलाता था वहां तक दिल्ली,कोलकाता हाईवे तक हमारा सेगमेंट बचा हुआ है केवल वही पूरा होना बाकी है उसमें भी मुख्य रूप से गंगा नदी के ऊपर जो ब्रिज बन रहा है उसी की देरी की वजह से वह रोड अब तक चालू नहीं हो पाई है यह टारगेट जून में था लेकिन पानी का असर ऊपर उठने से पहले एक साइड खोल दिया जाएगा परंतु पुल की डिजाइन के परीक्षण दोबारा करने के साथ ही जो बाढ़ का टेस्ट है वह भी एक साथ हो जाएगा तो अक्टूबर नवंबर में इसकी एक साइड खोलने के लिए और फरवरी के महीने तक दोनों साइड खोलने का कार्य हो जाएगा।
यह प्रोजेक्ट 6 लेन का है तीन लेन एक साथ अक्टूबर में और जो तीन लेन बाकी रहेगी वह फरवरी में खोला जाएगा और इसी के साथ ट्रैफिक शुरू हो जाए ऐसा टारगेट रखा गया है। इसमें रोड की कनेक्टिविटी पुल की दोनों साइड से है वह लगभग पूरा हो चुकी है वह कार्य 15 दिन में पूरा किया जा सकता है जो कंपनी है और NHI के लोग हैं वह भी तेजी से प्रयास कर रहे हैं अब केवल ब्रिज का कार्य बचा है आने वाले दो-तीन महीने में चालू हो जाएगा और फरवरी तक यह पूरा का पूरा दोनों साइड चालू हो जाएगा मंडलायुक्त ने बताया कि जो मेजर प्रोजेक्ट है उसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। प्रधानमंत्री के द्वारा इसका शिलान्यास भी किया गया था बीच में कंपनी चेंज करने की वजह से बाद में पुल के पिलर की डिजाइन चेंज करने की वजह से इसमें 2 साल अतिरिक्त लगे हैं नहीं तो यह कार्य बहुत पहले पूरा हो जाना चाहिए था अब लगभग समय आ गया है कि जल्द ही इसको पूरा कराया जाएगा अक्टूबर में इसको चालू करके उद्घाटन कर दिया जाएगा।