1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. हरीश खुराना का बड़ा आरोपः छोटे इवेंट करवाकर केजरीवाल सरकार करोड़ों डकार रही, चहेतों को दे रहे टेंडर

हरीश खुराना का बड़ा आरोपः छोटे इवेंट करवाकर केजरीवाल सरकार करोड़ों डकार रही, चहेतों को दे रहे टेंडर

दिल्ली भाजपा के मंत्री हरीश खुरना ने सोमवार को प्रेसवार्ता में कहा कि केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार की दुकान हो गई है। उसका एक और भ्रष्टाचार सबके सामने आया है। 1 जुलाई 2022 को प्लास्टिक विकल्प मेला का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय आयोजन में बिना किसी टेंडर के कुल एक करोड़ रुपये से अधिक खर्च किया गया।

By Rakesh 

Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के मंत्री हरीश खुरना ने सोमवार को प्रेसवार्ता में कहा कि केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार की दुकान हो गई है। उसका एक और भ्रष्टाचार सबके सामने आया है। 1 जुलाई 2022 को प्लास्टिक विकल्प मेला का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय आयोजन में बिना किसी टेंडर के कुल एक करोड़ रुपये से अधिक खर्च किया गया।

पढ़ें :- आंबेडकर...आंबेडकर..आंबेडकर..और भड़क गई कांग्रेस ! अमित शाह पर बरस रहे सियासी शोले

सवाल यह है कि सरकार में ऐसे कार्यक्रम के आयोजन के लिए महीनों पहले ही तारीख तय हो जाती है फिर इसका टेंडर क्यों नहीं किया गया। व्यक्तिगत स्तर पर किसी टेंट वाले, बैनर वाले को काम दिए गए और मनमाने ढंग से खर्च राशि दिखाकर पैसे आपस में बांट लिए गए।

श्री खुराना ने कहा कि हमेशा से यही होता आया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार हर हफ्ते कोई ना कोई कार्यक्रम का आयोजन करती है और उसका टेंडर अपने लोगों को देती है फिर मनमाने ढंग से पैसे कार्यक्रम के बहाने अपनी जेबों में भरने का काम करते हैं। ऐसा करके वे एक वर्ष में 400 से अधिक करोड़ रुपये अपनी जेबों में भरने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि दो दिवसीय कार्यक्रम में एक करोड़ रुपये की खर्च राशि हैरान करने वाली है जिसका खुलासा कार्यक्रम के आयोजक डीपीपसीसी ने अपने एक रिपोर्ट में किया है। श्री खुराना ने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार कार्यक्रम का बैनर लगाने का कुल खर्च 15,14, 675 रुपये, सुपर टेंट फर्निचर हाउस ने वीआईपी चेयर्स के नाम पर 25,50,460 रुपये दिए गए, लीज लाइन लेने के लिए 2,32,000 रुपये, साउंड सिस्टम पर 7,03,570 और फोटोग्राफी कराने पर 4,70,289 रुपये और चाय नाश्ते पर 2, 97000 रुपये का खर्च दिखाया गया।

कहा कि सिर्फ दो दिन के इवेंट में दो करोड़ रुपये का और उससे हैरान करने वाली बात है कि बिना किसी टेंडर के और बिना किसी जीएम के, लेकिन यह पैसा कहां गया, इस सवाल का जवाब अरविंद केजरीवाल देंगे। हम उपराज्यपाल से मांग करते हैं कि इसकी जांच हो।

पढ़ें :- वन नेशन-वन इलेक्शन, विपक्षी पार्टियों के अलग रिएक्शन !

श्री खुराना ने कहा कि डीपीसीसी का सीएजी ऑडिट साल 2013 से अभी तक नहीं हो पाया है और उसका कारण भी केजरीवाल सरकार आज तक नहीं दे पाई है, लेकिन अब उसका प्रमुख कारण निकल कर आ रहा है कि एक मामूली इवेंट में अगर इतने पैसे खर्च हुए हैं तो केजरीवाल कैसे उसका ऑडिट करवा सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com