Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वर्दी पर दागः भोगनीपुर थाने का कोतवाल ही निकला चांदी का लुटेरा, गिरफ्तार, आवास से चांदी बरामद

वर्दी पर दागः भोगनीपुर थाने का कोतवाल ही निकला चांदी का लुटेरा, गिरफ्तार, आवास से चांदी बरामद

By Rajni 

Updated Date

कानपुर देहात। पुलिसकर्मियों ने वर्दी पर दाग की परवाह नहीं की और सराफा कारोबारी से 50 किलो चांदी लूट ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कोतवाल के आवास से चांदी बरामद कर ली। घटना औरैया जिले में हुई।

पढ़ें :- पीलीभीत में पारिवारिक झगड़े में पिता-पुत्र की मौत, परिजनों में कोहराम

आगरा के सराफा कारोबारी मनीष सोनी मंगलवार रात चांदी लेकर फतेहपुर से आगरा जा रहे थे। इस दौरान गुप्त सूचना पर कानपुर देहात जिले के भोगनीपुर थाने के कोतवाल अजयपाल सिंह, दारोगा चिंतन कौशिक व हेडकांस्टेबल रामशंकर उसके पीछे लग गए और औरैया सीमा पर व्यापारी को रोककर चांदी लूट ली। इसके बाद सभी वहां से भाग निकले।

पीड़ित कारोबारी ने बुधवार को औरैया पुलिस को अपने साथ हुई लूट की सूचना दी। इस पर एसपी औरैया ने कानपुर देहात एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति को जानकारी दी।

कानपुर देहात के एसपी ने कोतवाल के आवास पर मारा छापा

गुरुवार की देर रात छापा मारने के लिए कानपुर देहात के एसपी खुद बाइक से कोतवाल के आवास पहुंचे और चांदी बरामद कर ली। इस मामले में देहात पुलिस ने इंस्पेक्टर अजलपाल व दरोगा चिंतन कौशिक को गिरफ्तार कर औरैया पुलिस को सौंप दिया है। जबकि हेड कांस्टेबल रामशंकर फरार हो गया।

पढ़ें :- रायबरेली में रोडवेज बस ने दरोगा को कुचला, मौत, टीम के साथ वाहनों की कर रहे थे चेकिंग
Advertisement