1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. जेलेंस्की पहुंचे अमेरिका, बाइडन से की मुलाकात,US ने की सैन्य सहायता की घोषणा

जेलेंस्की पहुंचे अमेरिका, बाइडन से की मुलाकात,US ने की सैन्य सहायता की घोषणा

विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि रूस ने यूक्रेन के खिलाफ अपने क्रूर हमलों को जारी रखा है.संयुक्त राज्य अमेरिका वाशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की का स्वागत करता है. अमेरिका यूक्रेन की मदद करने के लिए अतिरिक्त सैन्य सहायता जारी रखेगा.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

वॉशिंगटन : यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग को दस महीने से ज्यादा होने वाले हैं लेकिन इसके रुकने के अभी कोई आसार नहीं नजर आ रहे हैं.वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने व्हाइट हाउस में संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की है. इसी के साथ अमेरिका ने यूक्रेन के लिए एक बिलियन डॉलर से ज्यादा की अतिरिक्त सैन्य सहायता देने का एलान किया है.

पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा

जेलेंस्की की पहली विदेश यात्रा

बता दें कि फरवरी में रूस के यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद से यह उनकी पहली विदेश यात्रा है. जानकारी के अनुसार, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस यूएस कैपिटल में बुधवार रात कांग्रेस की एक संयुक्त बैठक में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के संबोधन में भाग लेंगी. यूएस डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट ने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की की व्हाइट हाउस यात्रा के हिस्से के रूप में रक्षा विभाग (DoD) ने यूक्रेन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा सहायता में 1.85 बिलियन डालर की घोषणा की.

डराने के लिए किया गया हमला: बाइडन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि पुतिन ने एक राष्ट्र पर 300 दिन हमला किया है .साथ ही उन्होने कहा कि विश्वास करना मुश्किल है, इस क्रूर युद्ध के 300 दिनों के दौरान, पुतिन ने एक राष्ट्र के रूप में अस्तित्व के लिए यूक्रेनियन के अधिकार पर क्रूर हमला किया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा, ‘पुतिन ने यह हमला केवल निर्दोष यूक्रेनी लोगों को डराने के लिए किया है. इसके अलावा कोई कारण नहीं है.’

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़

वहीं अमेरिका द्वारा समर्थन मिलने पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिकी कांग्रेस का आभार जताया. साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन को भी धन्यवाद किया और कहा कि हमारे देश के आम लोगों की तरफ से आपके देश के आम लोगों को शुक्रिया. प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने सांसदों को बुधवार शाम के सत्र में मौजूद रहने के लिए प्रोत्साहित किया.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com