प्रभास और कृति सेनन की मल्टी स्टारर फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। कुछ लोग इस फिल्म को धार्मिक एंगल से देख रहे हैं तो कुछ लोगों को यह फिल्म ब्लॉकबस्टर लग रही है तो वहीं काफी लोग ऐसे भी हैं जो आदिपुरुष का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।
Updated Date
मुंबई। प्रभास के फैंस को उनकी जिस मूवी का लंबे समय से इंतजार था। आखिरकार वो मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस मूवी का फैंस को काफी इंतजार था। प्रभास और कृति सेनन की मल्टी स्टारर फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
लेकिन उनके फैंस के इंतजार का मजा किरकिरा हो गया। कुछ लोग इस फिल्म को धार्मिक एंगल से देख रहे हैं। कुछ लोगों को ये फिल्म ब्लॉकबस्टर लग रही है तो वहीं काफी लोग ऐसे भी हैं जो आदिपुरुष का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। कोई कह रहा है कि आदिपुरुष से अच्छी फिल्म तो KRK बना देता। किसी को राम का लुक पसंद नहीं आ रहा है तो कोई VFX से नाखुश है। तो कोई राम, रावण के लुक और हनुमान के डायलॉग की निंदा कर रहा है।
जमकर हो रही ट्रोल
वहीं ट्विवटर पर कुछ लोगों के कमेंट्स तो ऐसे हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी छूट जाएगी और गुस्सा भी आएगा। सोशल मीडिया पर लोग आदिपुरुष के एक डायलॉग की भी जमकर आलोचना कर रहे हैं। फिल्म में जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका लगा देंगे।
वहीं दूसरा डायलॉग कपड़ा तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की। वहीं तीसरा डायलॉग तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने आ गया। इस तरह के कई डायलॉग्स का इस्तेमाल किया गया है, जो लोगों को बिल्कुल नागवार लग रहे हैं।
लोगों ने फिल्म का बनाया मजाक
फैंस को जिस तरह से इस फिल्म का इंतजार था। उनकी उम्मीदों पर ये फिल्म पानी फेरते नजर आ रही है। लोग फिल्म देखने के बाद फिल्म के डायलॉग,ड्रेस समेत कई चीजों का मजाक बना रहे हैं। फिल्म मेकर्स को इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया।