1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Land For Job Scam Case: लालू यादव परिवार को मिली बड़ी राहत…कोर्ट ने निजी मुचलके पर दी जमानत..

Land For Job Scam Case: लालू यादव परिवार को मिली बड़ी राहत…कोर्ट ने निजी मुचलके पर दी जमानत..

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती समेत 16 आरोपियों को जमानत मिल गई है… दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 50 हजार के निजी मुचलके पर तीनों को जमानत दी है…

By Shahi 

Updated Date

लालू यादव परिवार को मिली राहत

रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने मामले में लालू यादव और उनकी फैमली को बड़ी राहत मिली है…. RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती समेत 16 आरोपियों को जमानत मिल गई है… दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 50 हजार के निजी मुचलके पर तीनों को जमानत दी है… इस मामले में अब 29 मार्च को अगली सुनवाई होगी…कोर्ट ने जमीन के बदले नौकरी देने मामले में सीबीआई की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए इन सभी को समन जारी कर पेश होने का आदेश दिया था..इस मामले में CBI ने 18 माई को केस दर्ज किया था….

पढ़ें :- भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को क्यों कहा जाता है जननायक, सभी लोगों के बीच थे लोकप्रिय, जानें उनके जीवन से जुड़ी बातें

 

लालू, राबड़ी और मीसा को मिली जमानत

लालू को व्हीलचेयर पर लेकर पत्नी राबड़ी देवी और बेटी राज्यसभा सांसद मीसा भारती कोर्ट के अंदर पहुंचीं थीं… इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी…समन जारी होने से पहले CBI लालू से दिल्ली में और राबड़ी से पटना में पूछताछ कर चुकी है… CBI की ओर से 5 महीने पहले इस केस में चार्जशीट दाखिल की गई थी… साल 2004 से 2009 के दौरान रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर रेलवे में नौकरी के बदले लोगों से जमीन लेने का आरोप है.. लालू परिवार को ये जमीन उपहार में दी गई या कम कीमत पर बेच दी गई… CBI का आरोप है कि रेलवे की ग्रुप-डी भर्ती में नियम-कानून ताक पर रखकर नियुक्तियां की गई थी…

 

पढ़ें :- दिल्ली में उमड़ा आस्था का सैलाबः सूर्यदेव व छठी मइया की पूजा-अर्चना के साथ धूमधाम से मना छठ पर्व, व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य

जांच में कई अधिकारियों के नाम शामिल

स्पेशल कोर्ट में दायर चार्जशीट में CBI ने बताया कि ‘जांच में सेंट्रल रेलवे के कई अधिकारियों का भी नाम सामने आया है…इन लोगों ने जॉब के बदले फर्जी तरीके से अपने करीबियों के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री करवाई है… रजिस्ट्री भी सर्कल रेट से कम कीमत में कराई गई और जमीन औने-पौने दाम में अधिकारियों के नाम कर दी गई….वहीं इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि यह 600 करोड़ का घोटाला है… जांच में पता चला है कि 350 करोड़ रुपए के प्लॉट और 250 करोड़ रुपए लेनदेन हुए हैं… 24 जगह छापे मारे गए हैं.. इनमें एक करोड़ कैश मिले हैं… रेलवे के विभिन्न जोन में ग्रुप डी की भर्ती में 50 प्रतिशत कैंडिडेट्स की भर्ती लालू परिवार के चुनावी क्षेत्रों से हुई है….

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com