1. हिन्दी समाचार
  2. राजस्थान
  3. 4 हजार की रिश्वत लेते लाइनमैन गिरफ्तार,घरेलु बिजली जारी करवाने के एवज में मांगी थी रिश्वत

4 हजार की रिश्वत लेते लाइनमैन गिरफ्तार,घरेलु बिजली जारी करवाने के एवज में मांगी थी रिश्वत

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर एसीबी टोंक इकाई द्वारा गुरुवार देर शाम को ट्रेप कार्यवाही करते समय उपेंद्र कुमार कुशवाहा तकनीकी सहायक द्वितीय (लाइनमैन) को पारिवारिक से ₹4000 की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया .

By Rajasthan Bureau@indiavoice.co.in 

Updated Date

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टोंक के ASP झाबर मल ने बताया कि फरियादी बस्सी निवासी गौरू लाल माली ने 30 अप्रैल को एसीबी चौकी टोंक पर शिकायत दी थी, उसमें बताया गया था कि करीब 6 माह पहले फरियादी की पत्नी प्रेम देवी के नाम से घरेलू कनेक्शन की फाइल जीएसएस टोडारायसिंह में लगाई थी, इसके लिए कई बार बिजली निगम के ऑफिस गया, लेकिन घरेलू कनेक्शन नहीं हुआ, जीएसएस टोडारायसिंह में कार्यरत उपेन्द्र कुमार लाइनमैन हमारे गांव की लाइट का मैनेजमेंट व बिल आदि का काम करता है, मैं 29 अप्रैल को उपेन्द्र कुमार लाइनमैन से एसीबी बैंक टोडारायसिंह के सामने मिला.उससे मेरी पत्नी के नाम के कनेक्शन के लिए कहा तो उसने कहा कि ऐसे कनेक्शन नहीं होता है, तुम्हारी फाइल मेरे पास ही है, तू मुझे 8 हजार रुपए देगा तो मैं तेरी फाइल पर रिपोर्ट कर के तुम्हारा डिमांड जमा कराउंगा.

पढ़ें :- राजस्थान में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए नया कड़ा कानून, आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान

आरोपी लाइनमैन

फिर फरियादी आरोपी ने कहा कि मेरे आस-पास के लोगों का लाइट का डिमांड करीब ढाई-तीन हजार रुपए ही आया है, फिर मुझसे 7000 रुपए किस बात के ले रहे हो, इस पर लाइनमैन कहने लगा कि मैं तो इतने ही रुपए लेता हूं, जिस पर फरियादी ने 3000 रुपए उसी समय आरोपी को दे दिए,और शेष 4000 रुपए कनेक्शन लगाते समय देने के लिए कहा.

परिवादी कि शिकायत पर आरोपी से 1 मई, 2024 को रिश्वत राशि का सत्यापन करवाया गया. जिसमें आरोपी उपेन्द्र कुमार लाइनमैन जीएसएस टोडारायसिंह द्वारा परिवादी के घरेलू कनेक्शन की एवज में आरोपी द्वारा पूर्व में परिवादी से 3000 रुपए लेना तथा शेष रिश्वत राशि 4000 रुपए गुरुवार सुबह कनेक्शन करने पर देने के लिए कहा. जिस पर आरोपी उपेन्द्र कुमार लाइनमैन जीएसएस टोडारायसिंह ने परिवादी से 4000 रुपए मौके पर लिए, इसके बाद फरियादी ने इधर उधर छुपी एसीबी टीम को इशारा किया, कुछ ही देर बाद शाम को ACB की टीम ने लाइनमैन को रंगे हाथों पकड़ लिया और उससे रिश्वत राशि 4000 रुपए मौके पर ही ले लिए.

 

पढ़ें :- राजस्थान सरकार के महिला आरक्षण के फैसले पर युवाओं को ऐतराज!

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com