1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ में इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में भीषण आग, बीच मार्केट में आग लगने से दहशत, दमकल की टीम ने घंटों बाद पाया काबू

लखनऊ में इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में भीषण आग, बीच मार्केट में आग लगने से दहशत, दमकल की टीम ने घंटों बाद पाया काबू

राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद की लाटूश रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक गोदाम की तीसरी मंजिल में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे आग लग गई। आग की लपटे इतनी भीषड़ थी की पूरे गोदाम को अपनी चपेट

By up bureau 

Updated Date

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद की लाटूश रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक गोदाम की तीसरी मंजिल में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे आग लग गई। आग की लपटे इतनी भीषड़ थी की पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग विकराल रूप लेने लगी। आनन-फानन इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देने के साथ ही फायर ब्रिगेड को दी गई। सुचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। अमीनाबाद फायर स्टेशन के अलावा अन्य फायर स्टेशन से भी कई गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया है।

पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?

बीच मार्केट में आग लगने से दहशत

अमीनाबाद का लाटूश रोड इलेक्ट्रॉनिक आइटम की बिक्री का हब है। मार्केट में चारों तरफ दुकानें होने के कारण बीच पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इलेक्ट्रॉनिक सामान का गोदाम बुरी तरह जलने से आसपास के लोग भयभीत हो गए। फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग को बढ़ने से फिलहाल रोक दिया गया है। फायर कर्मी लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। चीफ फायर अफसर मंगेश कुमार ने बताया कि अमीनाबाद के व्यस्ततम इलाके में तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लगी थी। जिसमें बेसमेंट में आग बुझाने का कार्य जारी है। अंदर जाने का कोई रास्ता न होने के कारण कटर से दीवाल काटकर रास्ता बनाया गया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com