Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 17 साल बाद माफिया अतीक को मिली उम्रकैद…. आखिरकार अतीक गुनाहों की मिली सजा….

17 साल बाद माफिया अतीक को मिली उम्रकैद…. आखिरकार अतीक गुनाहों की मिली सजा….

By Shahi 

Updated Date

अतीक अहमद दोषी करार

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव के बीच BSP  की पूर्व MLA मीरा गौतम ने कांग्रेस का थामा दामन

आखिरकार 17 साल बाद यूपी के सबसे बड़े माफिया डॉन को प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है….17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण केस में यह सजा सुनाई गई है….अतीक अहमद पर 100 से अधिक मामले दर्ज हैं…..यह पहला मामला है जिसमें अतीक को दोषी ठहराया गया है…और उसे सजा मिली है…इसके अलावा खान सौलत और दिनेश पासी को भी उम्रकैद की सजा सुनाई गई है….तीनों पर कोर्ट ने एक-एक लाख का जुर्माना भी लगाया है….यह रुपये उमेश के परिवार को दिए जाएंगे….उधर अतीक के वकील दया शंकर ने कहा कि हम इस  फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे……

 

अशरफ को किया बरी

इस मामले में अशरफ उर्फ खालिद अजीम समेत फरहान, जावेद उर्फ बज्जू, आबिद, इसरार, आशिक उर्फ मल्ली, एजाज अख्तर को बरी कर दिया है…जिसके बाद अतीक और अशरफ को वापस को नैनी जेल ले जाया गया… वहीं कोर्ट ने फैसले के बाद उमेश की मां ने कहा कि अतीम अहमद ने मेरे बेटे का मर्डर कराया…तीन-तीन लोगों की जान गई…वो खुंखार बदमाश और डकैत है वो नोटों के बल पर कुछ भी कर सकता है…साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की उसे फांसी की सजा दी जाए….उसे अपहरण मामले में भले ही उम्रकैद की सजा सुनाई है…लेकिन मर्डर केस में उसे फांसी दी जाए…..वहीं उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि मैं घर पर अकेली हूं…मुंख्यमत्री से मांग है कि मेरी सुरक्षा का  रखा जाए ख्याल…

पढ़ें :- मछली मारते समय तालाब में डूबा युवक, मौत, परिजनों में कोहराम

 

फांसी दो के लगे नारे

वहीं जिस वक्त कोर्ट में अतीक को ले जाया गया…उस वक्त वकीलों ने फांसी दो के नारे लगाए…नाराज लोगों का कहना है कि अतीक ने अधिवक्ता साथी उमेश की हत्या की है…इसलिए उसे फांसी की सजा होनी चाहिए…आपको बता दें कि अतीक को सोमवार शाम अहमदाबाद की साबरमती जेल से और उसके  भाई अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाया गया था…दोनों को नैनी सेंट्रल जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया था……इस दौरान उमेशपाल हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने अतीक अहमद को सुरक्षा देने की अपील खारिज कर दी है….

Advertisement