1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mainpuri News:सपा ने डिंपल यादव को बनाया प्रत्याशी,BJP ने परिवारवाद का लगाया आरोप

Mainpuri News:सपा ने डिंपल यादव को बनाया प्रत्याशी,BJP ने परिवारवाद का लगाया आरोप

Mainpuri Loksabha Byelection 2022: उत्तर-प्रदेश के मैनपुरी में 5 दिसंबर को उपचुनाव होने वाला है,ये सीट समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह के निधन के बाद रिक्त हुई थी,इस सीट के लिए समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया है,BJP ने निशाना साधते हुए कहा है की समाजवादी पार्टी परिवारवाद से बाहर नहीं निकलना चाहती है,साथ ही BJP ने मैनपुरी में अपनी जीत को निश्चित बताया है

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Mainpuri News:उत्तर-प्रदेश के मैनपुरी में 5 दिसंबर को उपचुनाव होने वाला है,ये सीट समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह के निधन के बाद रिक्त हुई थी,इस सीट के लिए समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव की पत्नी को डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया है,BJP ने निशाना साधते हुए कहा है की समाजवादी पार्टी परिवारवाद से बाहर नहीं निकलना चाहती है,साथ ही BJP ने मैनपुरी में अपनी जीत को निश्चित बताया है

पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा

बता दें कि मैनपुरी में 5 दिसंबर को उपचुनाव होने हैं. इससे पहले पूर्व सांसद और मुलायम के पोते तेज प्रताप यादव को प्रत्याशी बनाने की चर्चा थी, लेकिन पार्टी ने डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाकर सभी सस्पेंस को खत्म कर दिया। सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि सभी पदाधिकारियों और नेताओं का मत था कि डिंपल यादव को चुनाव लड़वाया जाए. अब पार्टी उन्हें मजबूती से चुनाव लड़ाएगी और डिंपल यादव को रिकॉर्ड मतों से जीताकर लोकसभा भेजा जाएगा.

उधर बीजेपी के सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव परिवार में लड़ रहे हैं. जब तक मुलायम सिंह यादव थे तब तक मैनपुरी में उनका दबदबा था, लेकिन जब अब मुलायम सिंह नहीं रहे तो यह चुनाव बीजेपी मजबूती से लड़ेगी। उन्होंने कहा कि डिंपल यादव कन्नौज और फिरोजाबाद से पहले भी हार चुकी हैं. अब एक बार फिर उन्हें मैनपुरी से हार मिलनी तय है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com