1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. आंध्र प्रदेश में फिल्म ‘अवतार 2’ देखने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुई एक शख्स की मौत

आंध्र प्रदेश में फिल्म ‘अवतार 2’ देखने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुई एक शख्स की मौत

‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ हाल ही में रिलीज हुई है। और इसे खाफी पसंद किया जा रहा है पर एक दुखद खबर आंध्र प्रदेश से सामने आ रही है जहां के काकीनाडा जिले के पेद्दापुरम शहर में एक व्यक्ति की 'अवतार 2' देखने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Andhra Pradesh news: ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ हाल ही में रिलीज हुई है। और इसे खाफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म के वीएफक्स सहित तमाम टेक्नोलॉजी दर्शकों के होश उड़ा रही है पर एक दुखद खबर आंध्र प्रदेश से सामने आ रही है जहां के काकीनाडा जिले के पेद्दापुरम शहर में एक व्यक्ति की ‘अवतार 2’ देखने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई।

पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में

आपको बता दें कि, लक्ष्मीरेड्डी श्रीनू के रूप में पहचाने जाने वाले पीड़ित अपने भाई राजू के साथ पेद्दापुरम में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म अवतार 2 देखने गए थे। श्रीनू फिल्म के बीच में ही गिर गए। उसका छोटा भाई राजू उसे तुरंत पेद्दापुरम सरकारी अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक लक्ष्मीरेड्डी श्रीनू के के बेटा और एक बेटी हैं.

ताइवान में 2010 में ‘अवतार’ देखने के दौरान हुई थी मौत
आपको बता दें कि, इस फिल्म की पहली पार्ट को देखने के बाद भी एक व्यक्ति की मौत हुई थी। ताइवान में भी ऐसा ही वाक्या सामने आया था. दरअसल साल 2010 में रिलीज हुई फर्स्ट पार्ट ‘अवतार’ देखने के दौरान यहां एक 42 साल के शख्स की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. फ्रांस प्रेस एजेंसी में ये रिपोर्ट छपी थी. डॉक्टर के मुताबिक शख्स की हाई ब्लड प्रेशर की हिस्ट्री थी. डॉक्टरों ने बताया था कि फिल्म देखने के दौरान ओवर एक्साइटमेंट ने उनके हाई ब्लड प्रेशर के लक्षणों को ट्रिगर किया था.

फिल्म को मिली है जबरदस्त ओपनिंग
इस फिल्म को खाफी पसंद किया जा रहा है। जेम्स कैमरून की अवतार: द वे ऑफ वॉटर को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन शानदार शुरुआत मिली है। अपने शुरुआती दिन, शुक्रवार को फिल्म ने लगभग 38-40 करोड़ रुपये की कमाई की। इसका मतलब है कि इसने एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर और स्पाइडर-मैन: नो वे होम के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, यह अब भी देश की अब तक की सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनर, एवेंजर्स: एंडगेम को पार नहीं कर सकी है। एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर ने पहले दिन 31 करोड़ और स्पाइडर-मैन: नो वे होम ने 32 करोड़ रुपये कमाए थे। एवेंजर्स: एंडगेम 53 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com