उत्तराखंड के हल्द्वानी में शॉर्ट सर्किट के कारण कार accessories की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस एवं दमकल कर्मियों की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
Updated Date
हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में शॉर्ट सर्किट के कारण कार accessories की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस एवं दमकल कर्मियों की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
मुखानी क्षेत्र के रहने वाले धर्मेंद्र की प्रेम टाकीज़ के समीप सूरज गद्दी अपोस्टर एन्ड कार एसीसीरीज़ नाम के कार एसीसीरीज़ की दुकान है। बुधवार रात लगभग 10 बजे दुकान के बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई।
इधर मौके पर पहुंचे एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि प्रेम टाकीज़ के पास कार एसीसीरीज़ में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसपर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गई है। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।