बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने टीचरों की ऑनलाइन हाजिरी के मुद्दे पर यूपी सरकार को घेरा और इस कदम की आलोचना की है.
Updated Date
लखनऊ। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने टीचरों की ऑनलाइन हाजिरी के मुद्दे पर यूपी सरकार को घेरा और इस कदम की आलोचना की है.
मायावती का आरोप है स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. उस पर ध्यान देने के बजाय दिखावटी तरीके से बिना बातचीत और तैयारी के डिजिटल अटेंडेंस टीचरों पर थोपी गई.

दरअसल,शिक्षकों के प्रदर्शन के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए.सीएम योगी ने कहा कि शिक्षकों से बात कर डीएम और अधिकारीगण हल निकाले. प्रदेश व्यापी आंदोलन के ऐलान का सीएम ने संज्ञान लिया है.लगातार शिक्षक 8 जुलाई से विरोध प्रदर्शन कर रहे है.
बता दें कि ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ शिक्षकों का प्रदर्शन लगातार जोर पकड़ता जा रहा है. 8 जुलाई से लागू डिजिटल अटेंडेंस के खिलाफ यूपी के शिक्षकों का प्रदर्शन पहले से तेज हो गया है. शिक्षक अपनी मांगों पर अड़े हुए है. डिजिटल अटेंडेंस के खिलाफ हर एक जिले में प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.