1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मायावती ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा: डबल इंजन सरकार में वैसी प्रगति नहीं

मायावती ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा: डबल इंजन सरकार में वैसी प्रगति नहीं

बसपा सुप्रीमो ने बीजेपी पर उठाते सवाल हुए कई बाते पूछी। मायावती ने कहा कि ‘यूपी में बीएसपी सरकार में लोगों को रोजगार तथा बुनियादी सुविधाओं से युक्त नए पक्के मकान व भूमि आदि भी फ्री में लाखों परिवारों को आवंटित करके यहाँ गरीबों का जीवन धन्य होते हुए सभी ने देखा, किन्तु पहले सपा व अब भाजपा सरकार में भी वैसी खास प्रगति क्यों नहीं?’

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने विपक्ष पार्टी पर निशाना साधा है।  बसपा सुप्रीमो ने बीजेपी पर उठाते सवाल हुए कई बाते पूछी। मायावती ने कहा कि ‘यूपी में बीएसपी सरकार में लोगों को रोजगार तथा बुनियादी सुविधाओं से युक्त नए पक्के मकान व भूमि आदि भी फ्री में लाखों परिवारों को आवंटित करके यहाँ गरीबों का जीवन धन्य होते हुए सभी ने देखा, किन्तु पहले सपा व अब भाजपा सरकार में भी वैसी खास प्रगति क्यों नहीं?’

पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रियल टाइम मॉनिटरिंग और जवाबदेही का राष्ट्रीय मानक स्थापित कर रहा डिजिटल सिस्टम

 

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

बीएसपी सुप्रीमों ने कहा कि ‘यूपी में देशी व विदेशी पूंजीनिवेश के लिए सरकार का अनवरत प्रयास जरूरी, किन्तु यह केवल खेती भूमि के अधिग्रहण तथा राजनीतिक एवं चुनावी स्वार्थ तक ही सीमित नहीं होना चाहिए। यूपी जैसे अति-गरीबों के पिछड़े प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में वैसी ही तेज प्रगति भी लोगों को दिखनी चाहिए’।

वहीं आगे उन्होंने कहा कि ‘यूपी की समग्र प्रगति, विकास व लोगों की रोजी-रोटी के साथ ही उनकी सुरक्षा व आत्म-सम्मान के लिए बीएसपी की हुकूमत मे जो कुछ खास काम किया वह अपने बलबूते पर किया गया। यमुना के साथ गंगा एक्सप्रेसवे व जेवर एयरपोर्ट भी तब बन जाता अगर केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने थोड़ा सहयोग किया होता।

गौरतलब है कि मायावती नें इससे पहले भी कई सवाल बीजेपी, सपा और कांग्रेस पर उठा चुकी है। इस बार उन्होंने अपनी सरकार के दौरान कांग्रेस की केंद्र सरकार से सही सहयोग ना मिलने की बात कही। इससे पहले माया नें रायबरेली में दलित पर हुए अत्याचार को लेकर सवाल खड़ा किए थे।

 

पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com