1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. आम आदमी पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर हंगामा, मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर हंगामा, मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

पूर्व पार्षदों ने प्रेम चौहान पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए मांग की है कि आगामी एमसीडी चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिलनी चाहिए. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता आदिल अहमद खान ने उनसे मुलाकात की.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

दिल्ली नगर निगम में चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. आम आदमी पार्टी में टिकट बंटवारे से पहले ही पार्टी में आतंरिक कलह सामने आने लगी है. पार्टी के पूर्व पार्षदों ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय पर साउथ एमसीडी के पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रेम चौहान के खिलाफ प्रदर्शन किया.

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

पूर्व पार्षदों ने प्रेम चौहान पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए मांग की है कि आगामी एमसीडी चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिलनी चाहिए. उन्होंने पार्टी मुख्यालय पर काफी देर तक विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता आदिल अहमद खान ने उनसे मुलाकात की.

आदिल अहमद खान ने विरोध प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षदों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कहा कि असंतुष्ट कार्यकर्ताओं की बात को सुनी जाएगी साथ ही उसके बारे में विचार कर उसपर अमल किया जाएगा.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com