Haryana news: धर्मनगरी के नाम से मशहूर कुरुक्षेत्र में दबंगों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. अपराधियों में पुलिस का खौफ तक नहीं है। इसका अंदाजा इस बात से लगा लीजिए कि कुछ लोग दिनदहाड़े गैंगवार में एक व्यक्ति के हाथ काट कर साथ ले गए. फिलहाल पुलिस एक दर्जन नकाबपोश आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी है. कुरुक्षेत्र हवेली जो कि थाना सदर के अंतर्गत आती है में दबंग एक दर्जन नकाबपोश लोग दाखिल हुए वहां बैठे जुगनू पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. दबंग उसके दोनों हाथ तक अपने साथ ले गए.
पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में
प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि 10/12 लोगों ने धारदार हथियार से जुगनू पर हमला कर दिया। जाते समय आरोपी अपने दोनों कटे हाथ अपने साथ ले गए। वहीं, मौके पर पहुंचे डीएसपी रामदत्त नैन ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से घटना की सूचना मिली थी कि घटना कुरुक्षेत्र हवेली की है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
अधिकारियों ने कहा कि वे आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।
डीएसपी रामदत्त नैन ने कहा, “दस से बारह लोगों ने अपने चेहरे को ढंक कर कुरुक्षेत्र हवेली में प्रवेश किया और पीड़ित जुगनू पर हमला किया और उसका हाथ काट दिया। घटना के पीछे का सही कारण स्पष्ट नहीं है।”
जांच के दौरान पता चला कि मृतक की अंकुश कमलपुर व अन्य से रंजिश चल रही थी. उन्होंने बताया कि पीड़ित को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. उसके बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे।