1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. गुरुग्राम मस्जिद पर भीड़ का हमला, नमाजियों को गांव से निकालने की धमकी, लोगों को भी पीटा

गुरुग्राम मस्जिद पर भीड़ का हमला, नमाजियों को गांव से निकालने की धमकी, लोगों को भी पीटा

भीड़ ने एक दिन पहले गुरुग्राम के भोरा कलां गांव में एक मस्जिद के अंदर नमाज पढ़ने वालों को धमकी दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब कुछ लोग मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे, तभी बदमाश अंदर घुस आए और मारपीट करने लगे, जिसमें हमारे कई साथी भी घायल हो गए. आरोपियों ने हाथियार के बल पर हमारे इबादत घर में ताला भी लगा दिया.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Mob Attacks Mosque: साइबर सिटी गुरुग्राम में फिर से सांप्रदायिक सौहार्द को खराब करने की कोशिश की गई है। गुड़गांव के भोरा कलां गांव में एक मस्जिद ने कथित तौर पर एक भीड़ को परिसर में प्रवेश करते देखा, यह दावा करते हुए कि मरम्मत की आड़ में संरचना का विस्तार करने का प्रयास किया गया था। इस बीच, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पिछले सप्ताह मरम्मत शुरू होने के बाद से उन्हें धमकियां मिल रही थीं और बुधवार को करीब 200 लोगों की भीड़ ने उपासकों पर हमला किया। साथ ही नमाजियों को जान से मारने की धमकी देते हुए मस्जिद में बाहर से ताला मारकर चले गए।

पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम पुलिस ने मस्जिद में तोड़फोड़ करने और वहां के लोगों पर हमला करने के आरोप में एक दर्जन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. वहीं पुलिस थाने में शिकायतकर्ता सूबेदार नजर अहमद ने बताया कि आज सुबह 200 के करीब लोग हमारे गांव आए और हमें गांव से निकालने की धमकी भी देने लगे. उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि हर हाल तुम्हें गांव छोड़ना होगा. हमारे लाख समझाने पर वो नहीं माने. उल्टा हाथियार के बल पर हमें हर हाल गांव छोड़ने की धमकी दे डाली.

आपको बता दें कि, बिलासपुर पुलिस थाने में शिकायतकर्ता सूबेदार नजर अहमद ने बताया कि कल शाम भी जब कुछ लोग मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे, तभी कुछ बदमाश अंदर घुस आए और मारपीट करने लगे, जिसमें हमारे कई साथी भी घायल हो गए. आरोपियों ने हाथियार के बल पर हमारे इबादत घर में ताला लगा दिया. उन्होंने बताया कि विवाद के दौरान एक आरोपी का मोबाइल गिर गया,जो हमारे पास है. पुलिस इस मोबाइल के आधार पर आरोपीयों की गिरफ्तारी कर सकती है.

उन्होंने बताया कि गांव में मुस्लिम समाज के चार ही घर हैं. उपद्रवी आए दिन हथियार के बल पर हमें गांव से निकालने की धमकी देते हैं. इन हमलावरों में कुछ को हम पहचानते भी हैं. ये लोग भी लगातार हमें गांव से निकालने की धमकी देते रहते हैं. पुलिस ने राजेश चौहान, अनिल भदौरिया और संजय व्यास नाम के तीन आरोपियों की पहचान भी की है. पुलिस ने आईपीसी खी धारा 295-A, 323, 506, 147 और 148 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस के एक अधिकारी बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द घटना में शामिल आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें जेल भेजा जाएगा.

पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com