1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाराणसीः दो लाख से ज्यादा भक्तों ने किया बाबा भोलोनाथ का जलाभिषेक, फूल बरसाकर किया स्वागत, रात से ही लगी रही लंबी लाइन    

वाराणसीः दो लाख से ज्यादा भक्तों ने किया बाबा भोलोनाथ का जलाभिषेक, फूल बरसाकर किया स्वागत, रात से ही लगी रही लंबी लाइन    

सावन के पहले सोमवार को बाबा विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भोलेनाथ के दर्शन को रात से ही भक्तों की लंबी कतार लगी रही। विश्वनाथ मंदिर की ओर जाने वाली सड़कों पर हर-हर महादेव और बोलबम की गूंज रही।

By Rajni 

Updated Date

वाराणसी।

पढ़ें :- Varanasi में 4 साल की मासूम से हुआ दुष्कर्म, पिता के दोस्त ने दिया घटना को अंजाम

सोमवार सुबह 9 बजे तक करीब दो लाख से ज्यादा भक्तों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। रविवार की मध्य रात्रि में मंदिर प्रशासन की ओर से शिवभक्तों के लिए रेड कार्पेट बिछाई गई और फूल बरसाकर स्वागत किया गया। भक्तों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए 5 जोन और 12 सेक्टर बनाए गए हैं। सुरक्षा की जिम्मेदारी ATS यानि कि आतंकवाद निरोधक दस्ते के 25 कमांडो संभाल रहे हैं। कुल 200 से अधिक CCTV कैमरों से मंदिर प्रांगण के चप्पे – चप्पे पर नजर रखी जा रही है।

वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के अलावा मौके पर अतरिक्त फोर्स की भी तैनाती की गई है। प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी जोन के 85 इंस्पेक्टर, 600 पुलिस कांस्टेबल/ हेड कांस्टेबल के साथ 6 डिप्टी एसपी की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा PAC, जल पुलिस और NDRF की 2 कंपनियां शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए तत्पर हैं।

आगजनी और संदिग्ध ज्वलनशील वस्तुओं पर नज़र रखने के लिए फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते की टीम भी मौजूद है। जबकि LIU की टीम स्थानीय मूवमेंट की निगरानी कर रही है। शिव भक्तों की सहूलियत के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।

पढ़ें :- वाराणसी : 5 साल बाद जेल भेजा गया दाऊद का गुरु सुभाष ठाकुर, BHU में था एडमिट

केवल 21 यादव बंधु ही करेंगे जलाभिषेक

सावन के पहले सोमवार को यादव बंधु अपनी परंपरा के अनुसार बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे। गौरीकेदारेश्वर से जलाभिषेक यात्रा आरंभ हो गई है। श्री काशी विश्वनाथ धाम में गंगा द्वार से प्रवेश करके पश्चिमी द्वार से गर्भगृह में जलाभिषेक करेंगे। प्रशासन की तरफ से इस बार केवल 21 यादव बंधुओं को ही जलाभिषेक की अनुमति दी गई है।

पांच से सात लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि सावन के पहले सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पांच से सात लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। गर्भगृह में प्रवेश और स्पर्श दर्शन की अनुमति नहीं होगी। भक्तों को बाहर से ही झांकी दर्शन और बाहर लगे पात्र से जलाभिषेक करना होगा। कांवरियों की अलग लेन बनाई गई है।

सावन के पहले सोमवार पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर संपूर्ण क्षेत्र को चार जोन और 13 सेक्टरों में बांटा गया है। विश्वनाथ धाम के पास पुलिस के छह उद्घोषणा केंद्र बनाए गए हैं, जो कंट्रोल रूम से जुड़े हैं।

संभल में उमड़ा आस्था का सैलाब

पढ़ें :- varanasi में अखिलेश-राहुल के 'कुरुक्षेत्र अवतार' की लगी होर्डिंग, अखिलेश को कृष्ण तो राहुल को बताया अर्जुन, वायरल

संभल में सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिरों पर हर-हर बम-बम की धूम रही। संभल के प्राचीन सूर्य कुंड मंदिर, सादातबाड़ी के शिव मंदिर तथा बेरनी के प्राचीन शिव मंदिरों समेत जिले के शिव मंदिरों पर भगवान शिव के भक्तों ने जलाभिषेक किया। वहीं गंगा तट पर कांबड़ियों की सुरक्षा को मोटरवोट और तैराक तैनात किए गए हैं।

फर्रुखाबाद के प्रसिद्ध पांडेश्वरनाथ मंदिर में लगा भक्तों का तांता

सावन के पहले सोमवार को फर्रुखाबाद के प्रसिद्ध पांडेश्वरनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर भक्तों ने पूजा-अर्चना की। पांडेश्वरनाथ मंदिर 500 साल पुराना है। यह मंदिर महाभारत काल के समय का मंदिर है। यहां पांच पांडवों ने आकर पूजा अर्चना की थी।

सबकी मनोकामना पूरी करने वाले पांडेश्वरनाथ मंदिर में जो भक्त अपनी मनोकामना लेकर आते हैं, भगवान भोलेनाथ जल्द ही उन पर अपनी कृपा कर देते हैं। प्रशासन द्वारा पांडेश्वरनाथ मंदिर में सीसीटीवी कैमरे से अराजकतत्वों पर नजर रखी जा रही है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर है। एडिशनल एसपी डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने पांडेश्वरनाथ मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com