यूपी के मेरठ अजब - गजब मामला सामने आया है। जहां चार बच्चों की मां प्रेमी प्लम्बर संग फरार हो गई। ऐसे ही नहीं भागी बल्कि अपने साथ में घर में रखे जेवर लेकर भागी है।
Updated Date
मेरठ। यूपी के मेरठ अजब – गजब मामला सामने आया है। जहां चार बच्चों की मां प्रेमी प्लम्बर संग फरार हो गई। ऐसे ही नहीं भागी बल्कि अपने साथ में घर में रखे जेवर लेकर भागी है। मिली जानकारी के अनुसार पड़ोस में काम करने आये प्लम्बर से उसका प्रेम-प्रसंग था।
यह पूरा मामला मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के गढ़ रोड का है। बताया जा रहा है कि महिला घर में रखी नगदी, जेवरात अपने साथ ले गई। जब पति थाने में शिकायत करने पहुंचा तो थानेदार ने उसे थाने से भगा दिया है। इसके बाद परेशान पति बच्चों संग SSP से लगाई मदद की गुहार लगाई।