1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रेप मामले में सरेंडर करने जा रहे थे सांसद राकेश राठौर, प्रेस कांफ्रेंस में ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

रेप मामले में सरेंडर करने जा रहे थे सांसद राकेश राठौर, प्रेस कांफ्रेंस में ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूपी के सीतापुर पुलिस ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

By up bureau 

Updated Date

सीतापुर। यूपी के सीतापुर पुलिस ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी सदर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाए जाने के बाद की गई है। तहरीर के आधार पर सदर कोतवाली में सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।सांसद राकेश राठौर को शहर कोतवाली पुलिस ने उनके लोहरबाग स्थित आवास से गिरफ्तार किया। सांसद के परिजनों के अनुसार वह एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सरेंडर करने वाले थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?

सांसद राकेश राठौर पर आरोप है कि उन्होंने महिला के साथ यौन शोषण किया। जिसके बाद महिला ने मामले की शिकायत नगर कोतवाली पुलिस से की थी।इससे पहले सांसद ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। लेकिन न्यायाधीश राजेश चौहान ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी। न्यायाधीश ने सांसद को दो हफ्तों के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया था। गिरफ्तारी के बाद सांसद राकेश राठौर को पुलिस ने अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले की जांच अब पुलिस द्वारा की जा रही है। और इस विवाद के बाद राजनीतिक और कानूनी पहलुओं पर चर्चा तेज हो गई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com