Sargam Koushal: 21 साल बाद भारत को मिसेज वर्ल्ड 2022 का ताज मिला है जम्मू की रहने वाली सरगम कौशल ने मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब जीतकर पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन कर दिया है,लास वेगास में आयोजित गाला इवेंट में दुनियाभर के 63 देशों की महिलाओं ने हिस्सा लिया था
Updated Date
New Delhi: 21 साल बाद भारत को मिसेज वर्ल्ड 2022 का ताज मिला है जम्मू की रहने वाली सरगम कौशल ने मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब जीतकर पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन कर दिया है,लास वेगास में आयोजित गाला इवेंट में दुनियाभर के 63 देशों की महिलाओं ने हिस्सा लिया था.जिस प्रतियोगिता में भारत की सरगम ने जीत अपने नाम कर लिया,इससे पहले 2021 में डॉ. अदिति गोवित्रीकर ने ये खिताब जीता था,मिसेज इंडिया पेजेंट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी अनाउंसमेंट की गई है
सरगम कौशल ने जीत के बाद एक वीडियो शेयर कर कहा, ‘मैं बहुत खुश हैं. हमें 21-22 साल बाद ताज वापस मिला है. मैं बहुत उत्साहित हूं. लव यू इंडिया, लव यू वर्ल्ड.’ 32 वर्षीय सरगम कौशल मूल रूप से जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं. सरगम ने इंग्लिश लिट्रेचर में पोस्ट ग्रेजुएशन की है. सरगम विशाखापट्टनम में टीचर के तौर पर काम भी कर चुकी हैं. साल 2018 में सरगम कौशल ने शादी की. उनके पचि इंडियन नेवी में हैं. बता दें कि मिसेज वर्ल्ड विवाहित महिलाओं की पहली सौंदर्य प्रतियोगिता है. इसकी शुरुआत 1984 में हुई थी.
पहले इसका नाम मिसेज अमेरिका था लेकिन बाद में इसे मिसेज वुमन ऑफ द वर्ल्ड कर दिया गया. इसे 1988 में ही मिसेज वर्ल्ड के रूप में जाना जाने लगा. पिछले कुछ वर्षों में, मिसेज वर्ल्ड प्रतियोगिता में 80 से अधिक देशों ने हिस्सा लिया है, जिनमें सबसे अधिक विजेता अमेरिका के हैं. पहला मिसेज वर्ल्ड खिताब जीतने वालीं महिला श्रीलंका की रोजी सेनायायाके थीं.