1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. मुंबई-पुणे हाईवे पर बड़ा हादसा, सड़क पर खड़े ट्रक में लगी भीषण आग, जलकर हुआ राख

मुंबई-पुणे हाईवे पर बड़ा हादसा, सड़क पर खड़े ट्रक में लगी भीषण आग, जलकर हुआ राख

Mumbai Pune NH Fire News: मुंबई-पुणे हाईवे पर आज यानी शुक्रवार की सुबह अचानक एक ट्रक में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते वह ट्रक आग का गोला बन गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Mumbai Pune NH Fire News मुंबई-पुणे हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा, सड़क पर किनारे खड़े ट्रक में लगी भीषण आग। महाराष्ट्र में मुंबई-पुणे हाईवे पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक ट्रक अचानक आग का गोला बन गया और धू-धू कर जलने लगा. बताया जा रहा है कि आज यानी शुक्रवार तड़के मुंबई-पुणे हाईवे पर यह हादसा हुआ, जब ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई. हालांकि, आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. मगर यह आग इतनी भीषण थी कि ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।

पढ़ें :- 2026 India Rules Change: क्या बदलेगा आपकी ज़िंदगी में

इस हादसे की एक वीडियो सामने आयी है जिसमें देखा जा सकता है कि यह आग कितना भीषण था. बताया जा रहा है कि यह ट्रक सड़क पर खड़ा था, तभी अचानक इसमें से आग के गोले उठने लगते हैं. इस खौफनाक मंजर को देखने के लिए गाड़ियां रुक जाती है और लोग वीडियो बनाने लगते हैं. हालांकि, बताया जा रहा है कि ड्राइवर इसमें से निकल गया था. आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो जाता है. राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

बता दें कि, इस ट्रक की चपेट में अन्य कोई गाड़ी नहीं आया. वहीं, दूसरी घटना में मुंबई के एक कुर्ला इलाके के गोदाम में आज सुबह भीषण आग लग गई. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गोदाम में लेवल-2 की आग लगी है और दमकल की आठ गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर मौजूद हैं. आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com