गांवों में चार दिनों से बिजली न रहने को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है। विद्युत बहाली को लेकर हिंद मजदूर महासभा ने डीएम कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा।
Updated Date
बस्ती। गांवों में चार दिनों से बिजली न रहने को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है। विद्युत बहाली को लेकर हिंद मजदूर महासभा ने डीएम कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा।
विगत चार दिनों से बस्ती मेडिकल कॉलेज (कैली रोड) के बगल बिजली का खंभा टूट जाने से कृष्ण भगौती ,पांडे डीह छबीला, जगदीशपुर ,दुधौरा सहित अनेक गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। जिसको लेकर ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विद्युत आपूर्ति को पुनः बहाल कराए जाने के लिए हिंद मजदूर महासभा के राष्ट्रीय सदस्य जयप्रकाश सिंह व राष्ट्रीय संयोजक गौरी शंकर के नेतृत्व में काफी लोगों ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मौजूद जिलाधिकारी के स्टेनो को ज्ञापन दिया। कहा कि अगर बिजली व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो अभी तो एक शिकायत है। आगे बड़ा आन्दोलन करूंगा।
आरोप लगाया कि कर्मचारी हमेशा ग्रामीणों से घूस लेने के बाद बिजली आपूर्ति करते हैं। कहा कि आए दिन बिजली कट जाती है। उसे ठीक करने के नाम पर धन की मांग की जाती है। बिजली न रहने से घरेलू कार्य,दुकान आदि सभी बंद पड़े हैं। नहाने के लिए भी परेशानी हो रही है।