1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ग्रेटर नोएडा : Amity यूनिवर्सिटी के लापता छात्र का शव नाले में मिला,दो दिनों से लापता था LLB का छात्र

ग्रेटर नोएडा : Amity यूनिवर्सिटी के लापता छात्र का शव नाले में मिला,दो दिनों से लापता था LLB का छात्र

अधिकारियों का मानना है कि यह एक हादसा भी हो सकता है. लेकिन पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी के 19 वर्षीय छात्र का शव रबूपुरा थाना इलाके में एक नाले में पड़ा मिला है. छात्र 19 दिसंबर को शाम 6 बजे के करीब यूनिवर्सिटी से घर के लिये निकला था. लेकिन घर नहीं पहुचा. इसके बाद परिजनों ने उसके लापता होने की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस की टीमें छात्र की तलाश कर रही थी .छात्र का बैग तैरता हुआ दिखा, इसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. तब जाकर देर रात उसका शव मिला. छात्र के हाथ मे उसका फोन भी था.इसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने नाले में उतरकर छात्र के शव को किया बरामद. पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.

पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रियल टाइम मॉनिटरिंग और जवाबदेही का राष्ट्रीय मानक स्थापित कर रहा डिजिटल सिस्टम

शव की शिनाख्त गौर यमुना सिटी निवासी व हाईकोर्ट के वकील के बेटे दीपराज के रूप में हुई. दीपराज दो दिन पहले कॉलेज गया था, लेकिन घर नहीं लौटा.पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. हालांकि परिजनों ने अभी किसी भी तरह की तहरीर नहीं दी है. पुलिस ने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा.

सोमवार से लापता था छात्र दीपराज

गौर यमुना सिटी में रहने वाले राजबहादुर सिंह दिल्ली हाई कोर्ट में वकील हैंय इनका 18 वर्षीय पुत्र दीपराज एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा में एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र थाय परिजनों के मुताबिक, रोजाना की तरह छात्र सोमवार सुबह अपने कॉलेज गया थाय लेकिन देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटाय परिजनों ने उसको फोन किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ बता रहा .

देर रात को नाले से मिला शव

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

मंगलवार देर रात छात्र दीपराज का शव बरामद हो गया. छात्र का मोबाइल फोन भी उसके हाथ में था. आशंका जताई जा रही है कि कॉलेज से लौटने के दौरान घर जाते समय छात्र का पैर फिसलने से नाले में जा गिरा और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.

इस बारे में रबूपुरा कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा. फिलहाल लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com