1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कोहरे का सितम: नोएडा के सभी स्कूल अब सुबह 9 बजे से खुलेंगे, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

कोहरे का सितम: नोएडा के सभी स्कूल अब सुबह 9 बजे से खुलेंगे, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. 22 दिसंबर से सभी बोर्ड के स्कूल सुबह नौ बजे से ही खुलेंगे. राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में बढ़ती ठंड के यह निर्णय लिया गया है.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का सितम जारी है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके मद्देनजर लखनऊ, गाजियाबाद और कानपुर जनपद के सभी स्कूलों का समय बदलने का फैसला किया है. बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों को सुबह 10 बजे से खोला जाएगा. जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने स्कूलों की टाइमिंग बदलने के लिए निर्देश दिए है.

पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में

ठंड और कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जिले के कक्षा एक से 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों के समय में बदलाव किया है. 22 दिसंबर से यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई के साथ अन्य बोर्ड के स्कूल सुबह नौ बजे से खुलेंगे.

जिला विद्यालय निरीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार ठंड और कोहरे के कारण स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. बृहस्पतिवार से स्कूल नए समय से ही खुलेंगे. वहीं परिषदीय स्कूल पहले से ही सुबह नौ बजे खुलते है.

जारी नोटिस में लिखा है, अत्यधिक शीतलहर के चलते जनपद में चल रहे कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी परिषदीय/ सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त, सभी बोर्ड के विद्यालय का समय 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक बदला जाता है.

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com