सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा पर ईडी ने एक्शन लिया है। दरअसल,कानपुर रोड पर बाबू सिंह कुशवाहा की करोड़ों रुपए की ज़मीन को ज़ब्त करने ईडी की टीम पहुंची।
Updated Date
लखनऊ। सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा पर ईडी ने एक्शन लिया है। दरअसल,कानपुर रोड पर बाबू सिंह कुशवाहा की करोड़ों रुपए की ज़मीन को ज़ब्त करने ईडी की टीम पहुंची। अवैध निर्माण को गिराने के लिए बुलडोजर साथ लेकर ईडी की टीम गई।
लखनऊ ब्रेकिंग
जौनपुर से इंडिया गठबंधन से सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की जमीन जप्त करने पहुची ED टीम
कानपुर रोड स्थित स्कूटर इंडिया के सामने जौनपुर के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की करोड़ों रुपये की भूमि को जब्त करने ईडी की टीम पहुची
निर्माण कार्य तोड़ने के लिए बुलडोजर के साथ पहुची… pic.twitter.com/evr5BzDIDG
पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई
— India Voice (@indiavoicenews) August 2, 2024
कानपुर रोड पर स्कूटर इंडिया के सामने है बाबू सिंह कुशवाहा की ज़मीन है। सपा ने लोकसभा में बाबू सिंह कुशवाहा को उपनेता बनाया है.बता दें कि बाबू सिंह कुशवाहा जौनपुर से सपा सांसद हैं।