1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मदरसों में अब रविवार को होगा साप्ताहिक अवकाश, बोर्ड ने शुक्रवार की छुट्टी पर लगाई रोक

मदरसों में अब रविवार को होगा साप्ताहिक अवकाश, बोर्ड ने शुक्रवार की छुट्टी पर लगाई रोक

उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों के साप्ताहिक अवकाश में बदलाव किया गया है. अब यूपी के मदरसों में शुक्रवार को छुट्टी नहीं होगी. इसके बदले अब रविवार को मदरसों में छुट्टी होगी. इसके साथ ही मदरसों में यूनिफॉर्म कोड भी लागू होगा.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

यूपी के मदरसों में अब छुट्टियां रविवार को होगी. इसे लेकर एक प्रस्ताव उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड को सौंपा गया है. बता दें कि मदरसों में अबतक छुट्टिया शुक्रवार को होती हैं.इसके साथ ही मदरसों में यूनिफॉर्म कोड भी लागू होगा. यह आदेश यूपी के सभी अनुदानित और गैर अनुदानित मान्यता प्राप्त मदरसों में लागू होगा. यह फैसला मंगलवार को यूपी मदरसा शिक्षा परिषद की बैठक में लिया गया है.

पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रियल टाइम मॉनिटरिंग और जवाबदेही का राष्ट्रीय मानक स्थापित कर रहा डिजिटल सिस्टम

कई प्रतिनिधियों ने किया विरोध

इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय बोर्ड की जनवरी में आयोजित होने वाली बैठक में लिया जाएगा. इसमें बोर्ड के सदस्यों और बड़ी संख्या में मदरसों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया,जावेद के मुताबिक, बैठक में मदरसों में शुक्रवार के बजाय रविवार को साप्ताहिक छुट्टी किए जाने का प्रस्ताव रखा गया साथ ही इस बैठक में मदरसों के सभी बच्चों को अब एक तरह की यूनिफॉर्म पहननी होगी. बहुत दिनों से मदरसों से जुड़े लोगों की ओर से ऐसी मांग भी की जा रही थी. हालांकि, बैठक में कई मदरसों के प्रतिनिधियों ने इस प्रस्ताव का विरोध भी किया. जावेद ने कहा, “इस प्रस्ताव पर चर्चा की गई है.हालांकि, अभी कोई फैसला नहीं किया गया है. इस पर अंतिम फैसला जनवरी में होने वाली बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा.” .

यूपी के 75 जिलों में मदरसों का हुआ था सर्वे

फिलहाल आपको बताते चलें कि हाल ही में यूपी में सभी मदरसों का सर्वे हुआ था. प्रदेश के सभी 75 जिलों में सर्वे के दौरान करीब 7500 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे मिले हैं. 20 अक्टूबर को मदरसा सर्वे का अंतिम दिन था. सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जिले की सर्वे रिपोर्ट 15 नवंबर तक शासन को उपलब्ध कराए थे. राज्य में मान्यता प्राप्त कुल मदरसों की संख्या 16,513 हैं. इस सर्वे में लगभग 7,500 गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों की पहचान की गई थी. बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सर्वे किया गया था.

पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com