1. हिन्दी समाचार
  2. राजस्थान
  3. महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों के ऑनलाइन आवेदन शुरू,14 मई को निकलेगी लॉटरी

महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों के ऑनलाइन आवेदन शुरू,14 मई को निकलेगी लॉटरी

राजस्थान में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम और राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवदेन की प्रकिया शुरू हो गई है.आप को बता दे कि शिक्षा विभाग ने इसके लिए टाइम फ्रेम जारी करते हुए पूरी जानकारी के बारे में बताया है. शिक्षा निदेशालय के अनुसार सभी अभिभावक आवेदन पत्र शाल दर्पण, क्यूआर कोड माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश करवा सकते है, और इसके लिए विज्ञप्ति जारी की गई है.

By Rajasthan Bureau@indiavoice.co.in 

Updated Date

Admission In Mahatma Gandhi English Medium School : महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम और राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रवेश के लिए शिक्षा विभाग ने टाइम फ्रेम जारी कर दिया है. शिक्षा निदेशालय ने कहा कि अभिभावकों से आवेदन पत्र शाल दर्पण, क्यूआर कोड माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश दिया जाना है. इसके लिए 6 मई यानी आज विज्ञप्ति जारी की गई है.

पढ़ें :- राजस्थान में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए नया कड़ा कानून, आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान

7 से 12 मई तक होंगे ऑनलाइन आवेदन

प्रवेश के लिए 7 से 12 मई तक ऑनलाइन आवेदन करने का समय रखा गया है, और इसके बाद एडमिशन के लिए प्राप्त आवेदनों की सूची, कक्षावर रिक्तियों की सूचना 13 मई को दे जाएगी. इसके बाद 14 मई को लॉटरी निकाली जाएगी और लॉटरी के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा 15 मई को लगाई जाएगी. इसके बाद 15 मई से एडमिशन की प्रकिया शुरू हो जाएगी.

ऐसे होंगे सेक्शन निर्धारित

अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आरटीई के मानकों के अनुरूप सेक्शन निर्धारित किए गए है. कक्षा 1 से 5 तक 30 विद्यार्थी प्रति सेक्शन, कक्षा 6 से 8 में 35 विद्यार्थी तथा कक्षा 9 से 12 में 60 विद्यार्थी प्रति सेक्शन निर्धारित किए गए हैं.

पढ़ें :- प्रधानमंत्री 9 दिसंबर को राजस्थान और हरियाणा का करेंगे दौरा, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल के मुख्य परिसर की रखेंगे नींव

इंग्लिस मीडियम में होगी पढ़ाई

सत्र 2023-24 में कक्षा 1 से 5, कक्षा 1 से 6, कक्षा 1 से 9 और कक्षा 1 से 11 तक चलाया गया था. सत्र 2024-25 में कक्षा 6, 7, 10 और कक्षा 12 तक इंग्लिस मीडियम की पढ़ाई होगी. इन कक्षाओं में पहले पढ़ रहे छात्रों का पहले एडमिशन किया जाएगा और उसके बाद बची सीटों पर एडमिशन अन्य बच्चों के लिए होगा. जिन अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कक्षा 1 से 10 तक अंग्रेजी माध्यम संचालित है तथा जिनमें 11वीं कक्षा प्रथम बार संचालित की जानी है उसमें भी यह सुविधा मिलेगी.

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com