यूपी के महराजगंज जनपद में गर्मी,उमस और बारिश की वजह से वायरल बुखार तेजी से लोगों को चपेट में ले रहा है जिला अस्पताल समेत तमाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वायरल बुखार के मरीज बढ़ गए हैं
Updated Date
महराजगंज। यूपी के महराजगंज जनपद में गर्मी,उमस और बारिश की वजह से वायरल बुखार तेजी से लोगों को चपेट में ले रहा है जिला अस्पताल समेत तमाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वायरल बुखार के मरीज बढ़ गए हैं वही बुखार का सबसे ज्यादा प्रभाव छोटे एवं नवजात बच्चों में देखा जा रहा है। जिला अस्पताल में लगभग 50 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं वहीं रोज दर्जन भर से ज्यादा मरीज भर्ती किया जा रहे हैं। बुखार के मरीजों की भारी संख्या ओपीडी में भी देखी जा रही है। वहीं जिला अस्पताल में मरीजों की भर्ती से लेकर उनके इलाज की व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य विभाग गंभीर हो गया है।
मौसम में हो रहे बदलाव के कारण मौसमी बीमारी का प्रकोप बढ़ गया है जिला अस्पताल से लेकर जनपद के सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वायरल बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है इन बीमारियों से महिला पुरुष से लेकर बच्चों तक प्रभावित हो रहे हैं आपको बता दें कि एक तरफ बारिश होने पर मौसम में नरमी देखने को मिल रही है इसके बाद धूप और उमस हो रही है । ठंड गर्म के इस उतार चढ़ाव से लोग बीमार पड़ रहे हैं ।
डॉक्टरों के मुताबिक मौसम के बदलाव से उल्टी दस्त एवं बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है। जिसकी चपेट में सबसे ज्यादा नवजात एवं छोटे बच्चे आ रहे हैं। ओपीडी में आ रहे मरीजों में से आधे से ज्यादा मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ रहा है। डॉक्टर का कहना है कि पेरेंट्स अपने बच्चों को उबले हुए पानी पिलाए इसके साथ ही उन्हें खाने में ठोस आहार दिया जाए। वही इस गंभीर बीमारी को देखते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है जिला अस्पताल के सीएमएस का कहना है कि अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता बढ़ाई गई है। वायरल बुखार को देखते हुए जिला प्रशासन ने मरीजों के इलाज की पूरी व्यवस्था कर ली है।