1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में सीट की पक्की

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में सीट की पक्की

पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इसी के साथ पाकिस्तान ने भारत को पछाड़ कर एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

न्यूजीलैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में हराकर पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंच गई है. खिताब जीतने के इतना करीब पहुंचने के बाद एक बार फिर कीवी टीम का सपना चकनाचूर हो गया है. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था और इस बार सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ उसने मैच गंवाया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत के साथ ही पाकिस्तान ने टीम इंडिया का किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

T20 में 18वीं बार न्यूजीलैंड को दी मात

दरअसल, पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. यह पाकिस्तान की न्यूजीलैंड पर 18वीं टी20 इंटरनेशनल जीत है. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान टी20 इंटरनेशनल में किसी भी विरोधी टीम को सबसे ज्यादा बार हराने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पाकिस्तान के पहले यह रिकॉर्ड भारत के नाम था. टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल में 17 बार वेस्टइंडीज को हराया है.

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड – पाकिस्तान 18 बार जीता

भारत बनाम वेस्टइंडीज – भारत 17 बार जीता

पढ़ें :- सोशल मीडिया बैन, लेकिन PM सोशल मीडिया से! नेपाल की राजनीति का सबसे बड़ा प्लॉट ट्विस्ट

भारत बनाम श्रीलंका – भारत 17 बार जीता

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान – इंग्लैंड 17 बार जीता

भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है फाइनल मुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. वहीं अब गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में सभी फैंस को उम्मीद है कि भारत यह मैच जीतकर फाइनल में पहुंच जाएगा. अगर ऐसा होता है तो भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा.

पढ़ें :- फ्रांस में भी जनता ने ठोके दरवाज़े: ‘Block Everything’ आंदोलन और सरकार पर दबाव
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com