बिहार से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है,बिहार के दानापुर के जानीपुर में एक युवक ने अपने भाई के साथ मिलकर मंगेतर कि हत्या कर दी और लाश को गलाने—सड़ाने के लिए उस पर नमक छिड़का,पुलिस ने अब युवती का नरकंकाल बरामद किया है
Updated Date
Patna News: बिहार से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है,बिहार के दानापुर के जानीपुर में एक युवक ने अपने भाई के साथ मिलकर मंगेतर कि हत्या कर दी औए लाश को गलाने—सड़ाने के लिए उस पर नमक छिड़का,युवती का नाम सुषमा कुमारी बताया गया है जो कि अरवल के राजापुर कि रहने वाली थी,पुलिस ने अब युवती का नरकंकाल बरामद किया है,
बता दे,युवती के पिता ने 24 नवंबर 2022 को अपनी बेटी के गायब होने कि शिकायत अरवल थाने में दी थी,पुलिस ने FIR में दर्ज नामजद लोगों के ऊपर कार्यवाही शुरू कि तो उसमें से वीरेंद्र कुमार नाम के एक युवक ने कोर्ट में सरेंडर किया. जब पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया और कड़ाई से पूछताछ किया तो 24 वर्षीय सुषमा कुमारी के हत्या का राज दर परत दर खुलता चला गया,मामले कि जांच में पुलिस को नरकंकाल बरामत हुआ जिसे पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेजा गया है,परिजनों ने युवती की पहचान उसके अंतरंग वस्त्रों से की है
दरसअल,शादी तय होने के बाद आर्मी के एक जवान ने अपने भाई के साथ मिलकर अपनी होने वाली पत्नी की ही हत्या करवा दी. यही नहीं, बल्कि देवर ने अपनी होने वाली भाभी की हत्या से पहले दुष्कर्म किया और उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिए पहले झाड़ियों के नीचे फेंक दिया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो दूसरे दिन जाकर फिर से शव के ऊपर 10 किलो नमक छिड़क दिया.अरवल और जानीपुर पुलिस को अब सिर्फ नर कंकाल बरामद हुआ है.
पुलिस ने पिता मिथिलेश सिंह की शिकायत के बाद बेटी के फोन कॉल्स की जांच की. विजेंद्र कुमार के मोबाइल से लगातार रंजीत कुमार की बात होने के सुराग पुलिस को मिले. आरोपियों की लोकेशन जानीपुर के गाजा चक महमदपुर इलाके में मिली. जब पुलिस सुरेंद्र यादव और उसके बेटों पर दबाव बनाती है तो वह कोर्ट में सरेंडर करते हैं. अब पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों सारी बात कबूली. जानीपुर थाना के एसआई ने बताया कि अरवल पुलिस ने हमसे मदद मांगी थी. सुषमा कुमारी नाम की 24 वर्ष युवती का शव को बरामद किया गया है.