Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. झारखंड
  3. रांची में लोग अंधेरे में रहने को मजबूर, घंटों बिजली गुल

रांची में लोग अंधेरे में रहने को मजबूर, घंटों बिजली गुल

By Rajni 

Updated Date

रांची। झारखंड में लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। ये हाल राजधानी रांची के साथ साथ सूबे के कई शहरों का है। जहां पर मई में पारा 40 के पार है और बिजली कटौती से आवाम का बुरा हाल है। घंटों बिजली गुल रह रही है।

पढ़ें :- 9 सितंबर को ED के सामने पेश होंगे या नहीं ? हेमंत की पेशी को लेकर पसोपेश में सियासत !

बिजली की अनियमित कटौती ने लोगों को और बेहाल कर दिया है। गर्मी में बिजली की आंख-मिचौली से आम जनता आजीज आ चुकी है। हरमू, विद्यानगर, कांटाटोली, गढ़ाटोली, शांति नगर, कोकर, अपर बाजार, थड़पखना, पिस्का मोड़, बहुबाजार, पत्थलकुदवा, बरियातू सहित कई इलाकों में बिजली की कटौती से लोग परेशान हैं।

वहीं, अगर ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती की बात करे तो मांडर, रातू सहित कई इलाकों में घंटों बिजली गायब हैं। कुछ दिन पहले ही रांची हटिया ग्रिड-2 के ट्रांसफार्मर नंबर-3 का सीटी ब्लास्ट कर जाने से बिजली आपूर्ति पर असर पड़ा।

Advertisement