Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पीलीभीत में 27 सितंबर को लगेगा रोजगार मेला, जानें, महत्वपूर्ण बातें

पीलीभीत में 27 सितंबर को लगेगा रोजगार मेला, जानें, महत्वपूर्ण बातें

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है.पीलीभीत के पूरनपुर में युवाओं के लिए रोजगार मेला लगने जा रहा है.यह मेला 27 सितंबर की सुबह शुरू होगा. इस मेले में विभिन्न कंपनियां युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार नौकरी देंगी. पीलीभीत में लगने जा रही रोजगार मेला जिले की पूरनपुर तहसील के टांडा गुलाबराय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में लगाया जाएगा.यह मेला सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर पूरे दिन चलेगा.

पढ़ें :- अखिलेश यादव 28 अप्रैल को संभल में जनसभा को करेंगे संबोधित

पूरनपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में लगने वाले मेले में नौकरी की तलाश करने वाले युवा आ कर लाभ उठा सकते हैं. हालांकि इसके लिए आप की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. साथ ही आपके पास आठवीं, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक/आईटीआई डिप्लोमा तक की शैक्षणिक योग्यता होनी अनिवार्य है. मेले में आने की लिए संबंधित दस्तावेज, 2 पासपोर्ट साइज फोटो, 2 कॉपी बायोडाटा आपके पास होना चाहिए. आपको मेले में ही मौजूद रजिस्ट्रेशन कैंप पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा. जिसके बाद आप वहां मौजूद कंपनियों को इंटरव्यू दे सकेंगे.

Advertisement