1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गाजियाबाद के 11 साल के बच्चे पर डॉग पिटबुल का हमला, चेहरे पर लगे 200 से ज्यादा टांके

गाजियाबाद के 11 साल के बच्चे पर डॉग पिटबुल का हमला, चेहरे पर लगे 200 से ज्यादा टांके

गाजियाबाद पिटबुल हमला: पुष्प को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनका ऑपरेशन हुआ और उन्हें 200 से ज्यादा टांके लगे।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

गाजियाबाद पिटबुल हमला: पालतू कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। एक चौकने वाली घटना फिर से सामने आयी है, जहां पर एक पालतू पिटबुल कुत्ते ने 11 साल के बच्चे पर हमला किया जब वो पार्क मे खेल रहा था। हमले के बाद लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना 3 सितंबर को गाजियाबाद के संजय नगर सेक्टर 23 के बापूधाम इलाके में हुई थी। बच्चे की पहचान गाजियाबाद निवासी 11 वर्षीय पुष्प त्यागी के रूप में हुई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया है। घटना गाजियाबाद (Ghaziabad) के मधुबन बापूधाम इलाके की है।

पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में

घर के बाहर पार्क में खेल रहे बच्चे पर पिटबुल ने हमला कर दिया। वीडियो में कुत्ते के मालिक को पार्क में पिटबुल कुत्ते को नियंत्रित करने की कोशिश करते देखा जा सकता है। तस्वीरों में देखा जा सकता हैं कि कैसे देखते ही देखते बच्चे पर पिटबुल टूट पड़ता है. पिटबुल की गिरफ्त से छूटने के लिए बच्चा पूरी कोशिश करता है, लेकिन तब तक पिटबुल के ताकतवर दांतों से बच्चे का चेहरा लहुलुहान हो जाता है. फिर बड़ी मुश्किल से बच्चे को पिटबुल की गिरफ्त से आजाद कराया जाता है, लेकिन तब तक बच्चे की हालत खराब हो जाती है. पिटबुल के हमले में बच्चे के चेहरे पर करीब 200 टांके लगाए गए हैं.

पार्क में बच्चे पर पिटबुल के हमले की वजह से पूरे इलाके में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से लोगों को पार्कों, लिफ्ट और दूसरे सार्वजनिक स्थानों पर घूमने से भी डर लगने लगा है. हालांकि, घटना के फौरन बाद नगर निगम एक्शन में आया और डॉग के मालिक पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया.

पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है
पिछले महीने भी तीस वर्षीय महिला को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जब उसके ऊपर पिट बुल नस्ल के पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया. डॉग ऑनर के खिलाफ महिला के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. महिला की पहचान मुन्नी के रूप में की गई है, जिसे हमले के कारण हाथ और सिर में गंभीर घाव आए हैं. इससे पहले 82 वर्षीय महिला की उत्तर प्रदेश के लखनऊ में उसके पालतू पिटबुल ने जान ले ली थी. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com