पीएम मोदी ने ट्वीट किया, लियो को दूसरी बार प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर बधाई.हमारे ऐतिहासिक संबंधों, साझा संवैधानिक मूल्यों और आयरलैंड के साथ बहुआयामी सहयोग को बहुत महत्व देते हैं.
Updated Date
रतीय मूल के लियो वराडकर दूसरी बार आयरलैंड के प्रधानमंत्री चुने गए हैं.आयरलैंड के राष्ट्रपति माइकल डी. हिगिंस द्वारा मंजूरी देने के बाद वराडकर की नियुक्ति की पुष्टि की गई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें ट्वीट कर खास अंदाज में बधाई दी है.
मोदी ने ट्वीट किया- लियो को दूसरी बार प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर बधाई. हमारे ऐतिहासिक संबंधों, साझा संवैधानिक मूल्यों और आयरलैंड के साथ बहुआयामी सहयोग को बहुत महत्व देते हैं. हमारी जीवंत अर्थव्यवस्थाओं की पूरी क्षमता का एहसास करने के लिए मिलकर काम करने की आशा करते हैं.
Congratulations @LeoVaradkar on assuming office as Taoiseach for the second time. Highly value our historical ties, shared constitutional values & multi-faceted cooperation with Ireland. Look forward to working together to realise the full potential of our vibrant economies.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 17, 2022
समझौते के तहत वराडकर बने पीएम
आयरलैंड में 2020 में आम चुनाव हुए थे. इसके बाद माइकल मार्टिन की पार्टी ‘फिएना फेल’ और वराडकर की पार्टी ‘फिने गाइल’ के बीच ऐतिहासिक समझौता हुआ था. इसके बाद मार्टिन देश के प्रधानमंत्री बने थे.इस समझौते के तहत तय हुआ था कि पांच साल के कार्यकाल के शुरुआती ढाई साल में मार्टिन देश के प्रधानमंत्री और वराडकर उप प्रधानमंत्री रहेंगे. इसके बाद दोनों एक दूसरे की जगह लेंगे.
भारत से है खास रिश्ता
प्रधानमंत्री लिया वराडकर का जन्म 18 जनवरी 1979 में डबलिन में हुआ था.उनके पिता अशोक महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के वराड गांव से थे. उनकी मां मरियम आयरलैंड की थीं और नर्स का काम करती थीं. उनके पिता पेशे से डॉक्टर थे और 1960 के दशक में इंग्लैंड की नेशनल हेल्थ सर्विस में काम करते थे. बतौर नर्स काम कर रही मरियम की मुलाकात उनसे इंग्लैंड में हुई थी. बाद में वह आयरलैंड में बस गए. लियो अपने पिता अशोक वराडकर के सबसे छोटे बेटे हैं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा सेंट फ्रांसिस नेशनल स्कूल में हुई. लियो ने डबलिन के ट्रिनिटी कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई की थी. महज 24 साल की उम्र में वह 2007 में डबलिन वेस्ट से काउंसलर बने। उस दौरान लियो को यातायात, पर्यटन और खेल मंत्री बनाया गया. हालांकि, 2014 में उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय दिया गया.वराडकर 2017 से 2020 के बीच आयरलैंड के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. वह देश के सबसे युवा और ‘गे’ प्रधानमंत्री बने थे .