1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Uttarakhand News: PM नरेंद्र मोदी सैनिको के साथ मनाएंगे दिवाली,21अक्टूबर को केदारनाथ-हेमकुंड रोपवे का करेंगे शिलान्यास

Uttarakhand News: PM नरेंद्र मोदी सैनिको के साथ मनाएंगे दिवाली,21अक्टूबर को केदारनाथ-हेमकुंड रोपवे का करेंगे शिलान्यास

PM Narendra Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार 21अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे,मोदी जी का केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम का दौरा तय हो गया है,पीएम नरेंद्र मोदी 21 को ही केदारनाथ रोपवे,हेमकुंड रोपवे के साथ माणा तक डबल लेन सड़क का शिलान्यास करेंगे,उसके बाद मोदी जी केदारनाथ पुननिर्माण में लगे सैनिको से मिलेंगे और सैनिको के साथ दिवाली मनाएंगे

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Uttarakhand News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार 21अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे,मोदी जी का केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम का दौरा तय हो गया है,पीएम नरेंद्र मोदी 21 को ही केदारनाथ रोपवे,हेमकुंड रोपवे के साथ माणा तक डबल लेन सड़क का शिलान्यास करेंगे,उसके बाद मोदी जी केदारनाथ पुननिर्माण में लगे सैनिको से मिलेंगे और सैनिको के साथ दिवाली मनाएंगे

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

मोदी जी सुबह करीब 8.30 बजे केदारनाथ मंदिर पहुंचेंगे और केदारनाथ मे 3 घंटे बिताने के बाद बदरीनाथ रवाना होंगे,प्रधानमंत्री मोदी करीब 11.30 बजे बद्रीनाथ पहुंचेंगे और फिर वहां मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे पहले यहा दर्शन और पूजा-पाठ करेंगे फिर माणा गांव मे प्रस्तावित कार्यक्रम मे भाग लेंगे,माणा मे हेमकुंड साहिब रोपवे और माणा तक डबल लेन सड़क का शिलान्यास करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां रिवरफ्रंट विकास कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंगे तथा माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे. पीएमओ के मुताबिक, इसके बाद करीब 2 बजे प्रधानमंत्री ‘‘अराइवल प्लाजा’’ और झीलों के विकास कार्य की भी समीक्षा करेंगे. केदारनाथ का रोपवे 9.7 किलोमीटर लंबा होगा और यह गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा. इससे दोनों स्थानों की यात्रा का समय करीब 30 मिनट हो जाएगा. फिलहाल इस दूरी को तय करने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है. हेमकुंड का रोपवे गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोड़ेगा. इसकी लंबाई करीब 12.4 किलोमीटर होगी. इससे इस दूरी को 45 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. अभी इस दूरी को तय करने में करीब दिन भर लग जाते हैं. यह रोपवे घांघरिया को फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क से भी जोड़ेगा.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com