Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. IGL ने बढ़ाए पीएनजी के दाम, अब महंगी हो गई पाइप लाइन वाली घरेलू गैस

IGL ने बढ़ाए पीएनजी के दाम, अब महंगी हो गई पाइप लाइन वाली घरेलू गैस

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली, 5 अगस्त 2022। आज आरबीआई ने महंगे कर्ज का झटका लोगों को दिया है। वहीं इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने पाइप्ड नैचुरल गैस के दाम में इजाफा कर लोगों को महंगाई का एक और शॉक लगाया है। आईजीएल ने पीएनजी (पाइप्ड नैचुरल गैस) के दाम में इजाफा कर दिया है। आईजीएल ने पीएनजी के दाम में 2.63 रुपये प्रति एससीएम यूनिट की बढ़ोतरी कर दी है। पाइप्ड गैस में बढ़ोतरी के ये नए दाम आज से लागू हो चुके हैं।

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

आईजीएल ने पीएनजी के दाम क्यों की बढ़ोतरी

आईजीएल ने तर्क दिया है कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते कंपनी ने पीएनजी के दाम बढ़ाए हैं. इसके बाद दिल्ली में पीएनजी के दाम 2.63 रुपये बढ़कर 50.59 रुपये/-प्रति एससीएम पर आ गए हैं.

दिल्ली – 50.59 रुपये/-प्रति एससीएम

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद – 50.46 रुपये/प्रति एससीएम

पढ़ें :- राजस्थान में शाम पांच बजे तक 50.87 प्रतिशत मतदान

करनाल और रेवाड़ी – 49.40 रुपये/प्रति एससीएम

गुरुग्राम– 48.79 रुपये/प्रति एससीएम

पढ़ें :- राजस्थान में 3 बजे तक 41.51% पड़े मत , सबसे कम करौली में
Advertisement