1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ः पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार, 27 लाख नगद बरामद

छत्तीसगढ़ः पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार, 27 लाख नगद बरामद

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की गढ़चिरौली पुलिस ने घेराबंदी कर बड़ी रकम के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

By Rajni 

Updated Date

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की गढ़चिरौली पुलिस ने घेराबंदी कर बड़ी रकम के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सल सहयोगियों में एक कांकेर जिले के पखांजुर क्षेत्र का रहने वाला 24 साल का युवक है। जो कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी का सदस्य बताया जा रहा है।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः हनी ट्रैपिंग मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, 41 लाख उगाही

गढ़चिरौली पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक भारी मात्रा में नगदी लेकर बाइक से आ रहे हैं। जिस पर पुलिस ने अहेरी के पास नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी। इस दौरान बाइक से पहुंचे दो युवक रोहित मंगू और विप्लव सिकदार को पुलिस ने रोका और उनके बैग की तलाशी ली तो उसमें दो हजार के नोट समेत 27 लाख से अधिक रकम बरामद हुई।

जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गढ़चिरौली पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यह रकम नक्सलियों की है। 27 लाख 62 हजार में से 12 लाख रुपये के नोट दो हजार के हैं। जिसे बदलने के लिए ले जाया जा रहा था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com