1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रदूषण विभाग का क्लर्क 50 हजार की रिश्वत के साथ पकड़ाया, कोल्ड स्टोरेज का अनापत्ति प्रमाणपत्र के लिए मांगी थी घूस

प्रदूषण विभाग का क्लर्क 50 हजार की रिश्वत के साथ पकड़ाया, कोल्ड स्टोरेज का अनापत्ति प्रमाणपत्र के लिए मांगी थी घूस

यूपी के उन्नाव जिले में प्रदूषण विभाग में तैनात क्लर्क को पुलिस ने घूस की रकम के साथ दबोच लिया। उसने कोल्ड स्टोरेज का प्रमाणपत्र बनाने के लिए मालिक से रिश्वत मांगी थी। शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने उसे मंगलवार को कार्यालय से 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

By HO BUREAU 

Updated Date

उन्नाव। यूपी के उन्नाव जिले में प्रदूषण विभाग में तैनात क्लर्क को पुलिस ने घूस की रकम के साथ दबोच लिया। उसने कोल्ड स्टोरेज का प्रमाणपत्र बनाने के लिए मालिक से रिश्वत मांगी थी। शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने उसे मंगलवार को कार्यालय से 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

पढ़ें :- यूपी STF ने जिला पंचायत सदस्य को नोएडा से किया गिरफ्तार

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विभाग में तैनात वरिष्ठ लिपिक विजय कुमार जिले में कोल्ड स्टोरेज को अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने के एवज में पैसों की मांग कर रहा था। पीड़ित कोल्ड स्टोरेज मालिक ने आहत होकर भ्रष्टाचार निवारण संगठन का सहारा लिया। इसके बाद लखनऊ यूनिट के भ्रष्टाचार निवारण शाखा की एक टीम गठित की गई।

जिसमें इंस्पेक्टर नुरुल हुदा समेत अन्य को शामिल किया गया। टीम मंगलवार को सीधे उन्नाव पहुंची और पीड़ित को लेकर प्रदूषण नियंत्रण कार्यालय पहुंची। जहां बाबू को पीड़ित ने प्रमाणपत्र जारी करने के लिए 50 हजार रुपए दिए। इसी दौरान टीम ने रंगे हाथ बाबू विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com