1. हिन्दी समाचार
  2. टॉलीवुड
  3. ‘पुष्पा 2’ का पोस्टर और टीज़र हुआ रीलीज़..पोस्टर देख फैंस ने कर दिये ये कमेंट..

‘पुष्पा 2’ का पोस्टर और टीज़र हुआ रीलीज़..पोस्टर देख फैंस ने कर दिये ये कमेंट..

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का आज 41वां जन्मदिन है. इस मौके पर उनका ‘पुष्पा 2’ का पोस्टर रीलीज़ हुआ है. जिसमें उनका खतरनाक लुक देख कर फैंस हैरान है. पोस्टर में अल्लू अर्जुन ने साड़ी पहनी, गोल्डन जवैलरी, गले में फुलों और नींबू की माला दिखाई दे रहा है.

By Shahi 

Updated Date

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का आज 41वां जन्मदिन है. इस मौके पर उनका ‘पुष्पा 2’ का पोस्टर रीलीज़ हुआ है. जिसमें उनका खतरनाक लुक देख कर फैंस हैरान है. पोस्टर में अल्लू अर्जुन ने साड़ी पहनी, गोल्डन जवैलरी, गले में फुलों और नींबू की माला दिखाई दे रहा है. जिसको देखते ही लोगों ने अलग – अलग तरह के कमेंट किये. किसी ने उन्हें कंतारा के ऋषब शेट्टी के लुक से कंपेयर किया. तो किसी ने  ट्रांसजेंडर लुक से. पर अल्लू अर्जुन के पोस्टर का ये खतरनाक लुक लोगों को काफी पंसद आ रहा है. और देखते ही देखते ‘पुष्पा 2’ का पोस्टर सोशल मीडिया पर ट्रेन्ड करने लगा.

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

 

बता दें की, ‘पुष्पा 2’ का पोस्टर शेयर करने के बाद. फिर ‘पुष्पा 2’ का टीज़र रिलीज़ किया गया. टीज़र में पुष्पा कहां है का बार-बार जिक्र हुआ है. पुष्पा को ढूंढने में पुलिस फोर्स लगी. वहीं पुष्पा के समर्थक भी सड़को पर उतर आये. दो साल से ‘पुष्पा 2’ के टीज़र का इंतजार किया जा रहा था. पुष्पा का टीज़र देख लोगों ने रिव्यू दिया है कि, अगर टीज़र इतना खतरनाक है तो, फिल्म इससे भी ज्यादा ख़तरनाक होगी. फिलहाल ‘पुष्पा’ का पोस्टर और टीज़र दोनों ही काफी पंसद किया जा रहा है.

 

पढ़ें :- बॉलीवुड में असमानता: क्यों नायिका जल्दी मां बन जाती हैं और नायक हमेशा हीरो रहते हैं?

2021 में फिल्म पुष्पा रीलीज़ की गई थी. जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला था. पुष्पा का डायलॉग ‘झुकेगा नहीं साला’ का कॉफ़ी पॉपुलर हुआ था. अब देखना ये होगा कि, ‘पुष्पा 2’ को कौन सा डायलॉग लोगों की जुबान पर छाता है. बता दें की इस फिल्म को सुकमार ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना , और फहाद हासिल और सांई पललवी भी मुख्य किरदार में नजर आयेंगी. खबरें ये भी हैं की पुष्पा 2 में बॉलीवुड का भी कोई सुपरस्टार नज़र आ सकता है.

 

अब देखना ये होगा की, पहली पुष्पा को तो लोगों ने खूब प्यार दिया पर क्या पुष्पा 2 भी अपना जलवा बिखेर पायेगी…..

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com