अमेरिका के कैलेफोर्निया में अपहरण किए गए पंजाबी परिवार की मौत हो गई है. दरअसल आठ माह की बच्ची समेत 4 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जिसके बाद परिवार में मातम का माहौल छा गया.
Updated Date
अमेरिका के कैलेफोर्निया में किडनैप हुए भारतीय मूल के 4 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं.इसके साथ ही अपहरण करने वाले अमेरिकी नागरिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतकों में आठ माह की आरोही, जसलीन, जसदीप और अमनदीप शामिल है. घटना के बाद हाेशियारपुर के गांव हरसीपिंड में शाेक का माहाैल है.
बैंक से लेनदेन के सबूत भी मिले
कैलिफोर्निया पुलिस ने बताया कि मर्सिड काउंटी के एटवाटर में एक एटीएम में पीड़ित के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया गया है. बैंक से लेनदेन के सबूत भी मिले हैं.लेनदेन करने वाले शख्स की तस्वीर अपहर्ता से मिलती है, जो घटना के समय सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया था. उसने सिर के सारे बाल कटवा रखे हैं और उसे आखिरी बार स्वेट शर्ट पहने देखा गया था.
परिवार के सदस्य हुए अमेरिका रवाना
वहीं दूसरी तरफ परिवार के मुखिया रणधीर सिंह पत्नी कृपाल कौर के साथ बुधवार सुबह अमेरिका के लिए रवाना हुए. अमेरिका में रणधीर सिंह का ट्रांसपोर्ट का कारोबार है. बीते 29 सितंबर को रणधीर सिंह पत्नी के साथ पैतृक गांव हरसीपिंड आए थे. वह उत्तराखंड में तीर्थयात्रा के लिए रवाना हुए और जब ऋषिकेश पहुंचे तो उन्हें अमेरिका में अपने परिवार के अपहरण की सूचना मिली थी.
भगवंत मान ने की विदेश मंत्री से जांच की मांग
पंजाब के सीएम भगवंत मान कैलिफोर्निया में चार भारतीयों की हत्या पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि वह परिवार के साथ दुख साझा करते हैं. सीएम ने विदेश मंत्री से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
California में 4 भारतीयों के अपहरण और हत्या की खबर आई, जिसमें 8 महीने की बच्ची का भी कत्ल हुआ है..
ये ख़बर सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं पीड़ितों के परिवारों के साथ दुख साझा करता हूं… साथ ही केंद्रीय विदेश मंत्री @DrSJaishankar से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की अपील करता हूं। https://t.co/SFMuRBn4Q0
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) October 6, 2022
पढ़ें :- सोशल मीडिया बैन, लेकिन PM सोशल मीडिया से! नेपाल की राजनीति का सबसे बड़ा प्लॉट ट्विस्ट