लोकसभा चुनाव 2024 खत्म होने के बाद भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी सरकार पर फुल अटैक करने के मूड में हैं। संसद में सरकार को घेरने के बाद राहुल गांधी जनता
Updated Date
दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 खत्म होने के बाद भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी सरकार पर फुल अटैक करने के मूड में हैं। संसद में सरकार को घेरने के बाद राहुल गांधी जनता के बीच अपनी बात रख रहे हैं। कुछ दिनों पहले राहुल गांधी ने हाथरस हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की थी। वहीं अब राहुल गांधी गुजरात के अहमदाबाद में गरजे हैं। अहमदाबाद में जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अयोध्या का जिक्र किया तो हर कोई दंग रह गया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूरा चुनाव ही राम मंदिर और अयोध्या पर लड़ा। इस मूवमेंट की शुरुआत आडवाणी जी ने की थी। कहा जाता है कि नरेंद्र मोदी जी ने उस रथयात्रा में आडवाणी जी की मदद की थी। मैं संसद में सोच रहा था कि उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की। संसद में मैंने अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद से पूछा कि INDIA गठबंधन अयोध्या में चुनाव जीत गया, यह कैसे हुआ? देखें राहुल गांधी का पूरा भाषण देखने इस वीडियो में…
गुजरात के अहमदाबाद में बोले राहुल गांधी #gujrat #breking @INCIndia @RahulGandhi pic.twitter.com/IC44x676US
— India Voice (@indiavoicenews) July 6, 2024
गुजरात के अहमदाबाद में राहुल गांधी ने दिया बयान #guzrat #breking @INCIndia @RahulGandhi pic.twitter.com/lyo2yzhPVJ
पढ़ें :- मायावती ने दी भतीजे आकाश आनंद को बड़ी जिम्मेदारी, बनाया बीएसपी का कोऑर्डिनेटर
— India Voice (@indiavoicenews) July 6, 2024