1. हिन्दी समाचार
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान: जारी होने वाला है राजस्थान बोर्ड 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देखें अपडेट

राजस्थान: जारी होने वाला है राजस्थान बोर्ड 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देखें अपडेट

राजस्थान बोर्ड 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर घोषित किया जाएगा.जिस पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते है.

By Rajasthan Bureau@indiavoice.co.in 

Updated Date

राजस्थान बोर्ड के नतीजे जारी होने वाले हैं. लगभग 11 लाख स्टूडेंट्स ने राजस्थान बोर्ड 10वीं और 9 लाख ने 12वीं की परीक्षा दी थी. इन 20 लाख स्टूडेंट्स के साथ ही बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने 5वीं और 8वीं की भी परीक्षा दी थी. बता दें कि राजस्थान में 5वीं और 8वीं की भी बोर्ड परीक्षा होती है. आरबीएसई राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स rajresults.nic.in,
rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajshaladarpan.nic.in पर अपडेट्स चेक कर सकते हैं.

पढ़ें :- राजस्थान में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए नया कड़ा कानून, आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान

राजस्थान बोर्ड की सेकंडरी परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं. वहीं हायर सेकंडरी या इंटर की परीक्षाएं 26 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गई थीं. आरबीएसई के आंकड़ो के अनुसार करीब 20 लाख छात्र हर साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में भाग लेते हैं. इस साल आरबीएसई 10वीं परीक्षा में करीब 9 लाख और इंटर परीक्षा में करीब 9 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इंटर आर्ट्स में अकेले 6 लाख छात्र थे. वहीं 2.31 लाख छात्र साइंस में और 27,338 छात्र कॉमर्स में थे.

राजस्थान बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?

1- राजस्थान बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट चेक करने के लिए राजस्थान शाला दर्पण की ऑफिशियल वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाएं.

2- वेबसाइट के होमपेज पर Rajasthan Board 5th Class Result 2024 और Rajasthan Board 8th Result 2024 के लिंक मिलेंगे.

पढ़ें :- रणथंभौर टाइगर वीडियो: बाघ के सामने चलते नजर आए लोग, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

3- रोल नंबर, एप्लिकेशन नंबर, जिले का नाम जैसी डिटेल्स भरकर सबमिट करें.

4- राजस्थान बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें?

राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट के जरिए चेक किया जा सकेगा. साथ ही आप प्रोविजनल मार्कशीट भी डाउनलोड कर पाएंगे.

1- आरबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं. (रिजल्ट जारी होने के बाद)

पढ़ें :- "राजस्थान में तिरंगा यात्रा के दौरान BJP विधायक का विवाद – क्या राष्ट्रध्वज का हुआ अपमान?"

2- रिजल्ट लॉगइन विंडो में रोल नंबर एंटर करें.

3- रोल नंबर एंटर करते ही स्टूडेंट्स को उनकी प्रोविजनल मार्कशीट मिल जाएगी.

4- राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 को अच्छी तरह से चेक करके उसे डाउनलोड कर लें. चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

 

 

पढ़ें :- भारत-पाक तनाव के बीच राजस्थान CM Bhajanlal Sharma ने की सुरक्षा समीक्षा बैठक, सीमा पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com